आईपीएल 2021 पर्पल कैप लिस्ट

आईपीएल 2021 में अबतक के मुकाबले में पर्पल कैप (purple cap) हर्षल पटेल के पास है जिन्होंने अपनी कीमत के मुताबिक ही आईपीएल में खेलकर सबका दिल जीत लिया।

पर्पल कैप वाले टॉप 5 बोलर को लिस्ट

  • हर्षल पटेल सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए और वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को टीम में है।
  • आवेश खान ने 14 विकेट लिए और वो दिल्ली कैपिटल से खेलते है।
  • क्रिश मोरिस ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 14 विकेट लिए।
  • मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर ने 11 विकेट चटकाए है।
  • राशिद खान 10 विकेट लेकर पर्पल कैप को दावेदारी जमा रहे है।

होम पेज jun

Leave a Comment