क्यों राजस्थान में शादी करते है एक्टर Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने क्यों चुना शादी के लिए राजस्थान

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आपने खबरों में सुना ही होगा की वो दोनो राजस्थान में शादी करने वाले है। Designation wedding में दोनो विदेश जाने वाले एक्टर लगते है लेकिन आज हम आपको बताएंगे ज्यादातर लोग राजस्थान में शादी क्यों करते हैं। आपने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का नाम तो सुना ही होगा उनकी शादी भी उदयपुर में हुई।

Vicky Kaushal और Katrina Kaif

खबरों के मुताबिक दोनों राजस्थान के रॉयल वेन्यू में शादी करने वाले है, कैटरीना कैफ ने खुद यह लोकेशन सुननी है जहां वह शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ महारानी स्टाइल में शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं इसीलिए उन्होंने राजस्थान की लोकेशन को चुना है।

क्यों खास है राजस्थान

राजस्थान शुरू से ही रजवाड़ों का देश रहा है इसीलिए यहां शादियां शाही तरीके से की जाती हैं। यहां के राजपूत राजाओं का रुतबा कहीं से भी कम नहीं है इसी कारण ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर या अमीर आदमी राजस्थान में शादी करना पसंद करते हैं।

पत्रलेखा जीवनी राजकुमार राव के साथ करने वाली है शादी | Patralekha biography in Hindi, net worth

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सगाई पर बोले विक्की कौशल

rashmi rocket movie download| रश्मि रॉकेट मूवी डाउनलोड तापसी पन्नू 2021

Leave a Comment