ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेबल से कोको कोला की बोतल हटाई लेकिन आईसीसी के कहने पर वापस रखनी पड़ी। मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो भी एक बार ऐसा कर चुके हैं जिससे कोकोकोला के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।
क्यों हटा रहे थे वार्नर coca cola बोतल
Coca-Cola या और सभी के सॉफ्ट ड्रिंक में कुछ न कुछ कैमिकल ऐसे होते है जिससे मानव शरीर को नुकसान पहुंचता है वही खिलाड़ी इनका ऐड करते हैं जिससे लोग प्रभावित होकर इन सॉफ्ट ड्रिंक्स को पीते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर यह नहीं चाहते थे।
क्या किया था रोनाल्डो ने कोका कोला के साथ
इससे पहले विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कोको कोला की बोतल अपनी टेबल से हत्या की थी जिसके बाद कंपनी को 8000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था।
T 20 World Cup: IND vs AUS ये लड़की कौन है? देखे हाईलाइट
T 20 World Cup 2021: भारत पाकिस्तान मैच पर सानिया मिर्जा का फैसला
T 20 World Cup: ऐसी टीम जिसमे है पाकिस्तान के 7 और भारत के 4 खिलाड़ी