पापला गुर्जर को बिमला हत्याकांड में उम्र कैद की सजा

हरियाणा के नारनौल कोर्ट से पपला गुर्जर को उम्र कैद की सजा सुनाई गई सजा छः साल पुराने बिमला मर्डर केस में सुनाई गई है। जिसमे विक्रम उर्फ पपल ने बिमला को 25 गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विक्रम उर्फ पपला गुर्जर महिला के चार परिवार वालो की हत्या कर चुका है और जेल से पपला को दो बार छुड़ा चुके है।

नारनौल के गांव खैरोली की रहने वाली है बिमला जिसके केस में हरियाणा आज राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर पपका गुर्जर को उम्र कैद की सजा मिली।

राजीनामा ना करने पर बिमला को मारा

बिमला से पहले पपला उसके भाई महेश और बेटे संदीप की हत्या कर चुका था लेकिन पपला चाहता था की बिमला राजीनामा कर ले लेकिन बिमला ने उसे सजा सुनवाने की ठान रखी थी इसलिए 21 अगस्त 2015 की रात पपला ने बिमला की हत्या कर दी। और पपला यही नहीं थमा उसने बाद में। बिमला के पिताजी की हत्या नवंबर 2015 में श्रीराम, निवासी बिहारीपुर नांगल चौधरी की भी हत्या कर दी।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से किया था पपला को गिरफ्तार

27 जनवरी 2021 को पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अपनी गर्लफ्रेंड जिया के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उसे अजमेर की जेल में रखा गया और बाद में सितम्बर के महीने में नारनौल की जेल में भेज दिया गया।

Leave a Comment

Kanika Kapoor Wedding Album: देखें शादी का फोटोशूट Mp Board 10th Result 2022 Rainbow Children’s Medicare IPO Details Urfi Javed की इतनी हॉट वीडियो आपने नही देखीं होंगी HDFC Bank declares 1550% dividend for shareholders