बालो की जगह लगवाई सोने की चैन बाद में क्या हुआ जानकर हैरान रह जाओगे

बालो को हटवाकर सोने की चैन लगवाने वाले का नाम मैक्सिकन के रैपर डैन सुर (Mexican rapper Dan Sur) है।

मैक्सिकन के रैपर डैन सुर (Mexican rapper Dan Sur) बालो की जगह सोने की चैन लगवाने वाले।

सभी लोग अपने आप को कुछ अलग दिखाना चाहते है और इस दिखावटी दुनिया में सभी एक दूसरे से कूल दिखना चाहते है। और कूल दिखने में सबसे आगे रैपर होते है आपने अलग अलग रैपरो के बारे में और उनके अजीब शौक के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है मैक्सिको के रैपर डैन सुर

के बारे में जिन्होंने अपने सिर के सारे बाल हटवाकर बालो की जगह सोने की चैन लगवा ली जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो से हो रही है।

ऑपरेशन से लगवाया सोने की चैन का गुच्छा

खबरों के मुताबिक डैन सुर ने अपने बालो की जगह सिर पर सोने की चैन का गुच्छा मैक्सिको के एक हॉस्पिटल से ऑपरेशन करके लगवाया था। जिससे उनको कोई नुकसान नही हुआ और सही सलामत उनकी सर्जरी सफल हुई। लेकिन देखना ये दिलचस्प होगा की क्या आगे चलकर सोने चैन से डैन को कोई दुर्घटना होती है या नही।

इससे पहले भी कई रैपर अपने अजीब शौक के साथ शुर्खियो में आए थे। एक रैपर ने अपने सिर पर हीरा जड़वा लिया था और बाद में वो हीरा चोरी हो गया था।

Leave a Comment