तेरी मेरी कहानी गाने से सुर्खियों में आई रानू मंडल ने एक बार तो बॉलीवुड में धूम मचा दी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनको नही देखा जा रहा है। लेकिन फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो सारेगामा पा गा रही है।
हिमेश रेशमिया के साथ उन्होंने अपने बॉलीवुड कैरियर का पहला गाना तेरी मेरी कहानी गाया जो काफी चर्चा में रहा और वो रातों रात बॉलीवुड की एक चर्चित सिंगर बन गई उनको कपिल शर्मा शो और बाकी शोज में भी बुलाया गया।
लेकिन उनका अपने फैन के साथ बर्ताव अच्छा नही रहा और वो एक डूबता सितारा बनकर रह गई उनको उस गाने के बाद बॉलीवुड में कोई काम नही मिला रानू मंडल अब अपनी पहले जैसी ही जिंदगी जी रही है।
प्लेटफार्म पर गाने गाकर पैसे कमाकर घर चलाने वाली रानू मंडल को शायद अब काम नही मिलेगा क्योंकि उनका क्रेज उनके फैंस से खत्म हो गया है और वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी रोज नए नए वीडियो डालती रहती है।
Bigg Boss 15 weekend ka vaar promo राखी सावंत ने मचाया धमाल