रावण लीला ट्रेलर,हिंदू विवाद, रिव्यु, कहानी,कास्ट, रिलीज डेट,

रावण लीला (Ravan Leela) भारतीय बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन हार्दिक गज्जर ने और निर्माण भारतीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पेन मूवीज ने किया है। इसमें प्रतीक गांधी, ऐद्रिता रॉय, फ्लोरा सैनी मुख्य कलाकार है। यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में आएगी।

फिल्म का नाम (movie name)रावण लीला (Ravan Leela)
निर्देशक (director)हार्दिक गज्जरी (Hardik gajjari)
निर्माता (producer)हार्दिक गज्जर फिल्म्स (Hardik gajjar films)
पटकथा (story)हार्दिक गज्जर
श्रेयस अनिल लोवलेकर
अभिनेता (actor)प्रतीक गांधी
ऐद्रिता रॉय
फ्लोरा सैनी
अभिमन्यु सिंह
संगीतकार (musicians)
छायाकार
स्टूडियो (studios)
वितरक (distributor)पेन मूवीज (pen movies)
देश (country)भारत (India)
भाषा (language)हिंदी (hindi)
रिलीज डेट (release date)1 अक्टूबर 2021
प्रदर्शित साल (release year)2021

Contents

रावण लीला मूवी की कहानी: Ravan Leela movie story in hindi

रावण लीला की कहानी गुजरात के खाखर गांव से शुरू होती है। फिल्म में दिखाया गया है, की खाखर गांव में आज तक कोई नाटक या नौटंकी नही हुई है। एक दिन गांव में रामलीला के मंचन की सहमति होती है। और लोग रामलीला के लिए क्षेत्रीय कलाकार ढूंढ रहे है, और फिर उनकी मुलाकात राजाराम जोशी नाम के व्यक्ति से होती है। जो राम का रोल करना चाहता है , मगर राजाराम जोशी को बड़ी मेहनत के बाद रावण का रोल दिया जाता है। और रामलीला के दौरान रावण का किरदार मिले राजाराम को सीता का रोल कर रही लड़की से प्यार हो जाता है।

रावण लीला फिल्म का ट्रेलर प्रतीक गांधी

गांधी की नई फिल्म रावण लीला का ट्रेलर जिस पर लोग विवाद प्रकट कर रहे है।

रावण लीला 2021 प्रतीक गांधी पर हिंदू धर्म का गुस्सा: Ravan Leela vivad hindu dharma

भारत श्री राम का देश है, और श्री राम हिंदू धर्म के पूज्य देव है और इस देश में किसी के द्वारा उनका अपमान असहनीय है। इसी तरह की बाते लोग सोशल मीडिया पर कर रहे है। क्योंकि फिल्म में रावण के किरदार कर रहे प्रतीक गांधी का प्यार सीता का किरदार कर रही लड़की से दिखाया गया है जिससे हिंदू धर्म के लोगो के साथ साथ सभी भारतीय गुस्सा है।

रावण लीला के नाम को लेकर भी हिंदू समाज में गुस्सा है श्री राम के देश में रावण को मुख्य भूमिका दिया जाना लोगो की नागवार गुजरा और फिल्म बैन की मांग कर है है।

वही दूसरी और फिल्म निर्माण का कहना है की सीता माता का प्यार रावण से नही बल्कि रावण का किरदार कर रहे राजाराम से है। इसमें लोगो के गुस्सा होने वाली बात नही है।

रावण लीला मूवी रिव्यू: Ravan Leela movie review in hindi

मूवी 1 अक्टूबर को आयेगी और बिना मूवी देखे हम रिव्यू नही लिखते है तो कृपया इंतजार करे और मूवी के रिलीज होते ही सबसे पहले आपको रिव्यू मिल जायेगा।

रावण लीला मूवी की कास्ट एक्टर: Ravan Leela star cast

कलाकार का नामकिरदार रावण लीला में रामलीला का किरदार
प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi)राजाराम जोशीरावण
ऐद्रिता रॉय (aindrita ray)रानीसीता
फ्लोरा सैनी (flora saini)उर्मीकॉमेंट में बताए
अभिमन्यु सिंह (abhimanyu Singh)भवरी
राजेश शर्मा (Rajesh Sharma)बजरंगीबजरंग बली
अंकुर विकल्पीभूरेलाल
राजेंद्र गुप्तापंडित जी
भाग्यश्री मोटेप्यारी
अनिल रस्तोगीनेताजी
अंकुर भाटियालच्छू
गोपाल सिंहरत्न सिंह

रावण लीला(Ravan Leela) मूवी पोस्टर

रावण लीला मूवी का पोस्टर प्रतीक गांधी

Leave a Comment