रावण लीला मूवी को 1 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा लेकिन उसके ट्रेलर आने से ही लोगो में सोशल मीडिया पर गुस्सा व्याप्त है। लोग ट्रेलर को देख कर कह रहे है की श्री राम के देश में रावण लीला और उसमे भी सीता माता का रावण से प्यार हिंदू धर्म की भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाला है।
Contents
रावण लीला के नाम को लेकर नाराज लोग
भारत श्रीराम का देश है , और उसमें रावण लीला जैसी फिल्में बनाना किसी गलत काम से काम नही। लोग फिल्म के एक्टर प्रतीक गांधी को और फिल्म में निर्माताओं को कराचीवुड कहते नजर आ रहे है। रावण भारत में पापो का प्रतीक है और फिल्म को ऐसा नाम देना निर्माताओं को भारी पड़ सकता है।
रावण लीला की कहानी को लेकर विवाद
रावण लीला में प्रतीक गांधी का नाम राजाराम है जो फिल्म के अंदर रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे है और रामलीला के चलते चलते राजाराम को राम लीला में सीता का किरदार निभा रही लड़की से प्यार हो जाता है। इसका अर्थ लोग निकाल रहे है की रावण का सीता माता से प्यार।
क्या हो सकती है रावण लीला के निर्माताओं की सफाई
निर्माता की सफाई अभी तक आई नही है लेकिन निर्माता शायद ये कह सकते है की रावण का प्यार सीता माता से भी बल्कि रावण का किरदार निभा रहे राजाराम से दिखाया जा रहा है। लेकिन ऐसे किसी वर्ग विशेष की भावनाओ को ठेस पहुंचाना सही नही है।