लाइव वीडियो : जमवाय माता विशाल भंडारा और भजन कार्यक्रम आज जाने कौन कौन आने वाला है? देखे लाइव वीडियो

राजस्थान के जयपुर जिले में जमवारामगढ़ में पहाड़ों में स्थित देवी जमवाय माता राजपूतों में कच्छवाह वंश की कुलदेवी है। जिनका मंदिर जयपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

जमवाय माता भजन

जमवाय माता भजन कार्यक्रम

हर साल जमवाय माता के मंदिर में विशाल भंडारा और भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसे देखने लोग लाखो की संख्या में आते है।

जमवाय माता राजपूतों में नरूका अलवर और जयपुर में बहुत प्रसिद्ध है। कहते है माता के दरबार पर जाने वाले कभी खाली हाथ नहीं लौटते है।

13 सितंबर 2021 को जमवाय माता के लिए कई पैदल यात्रा और वाहन यात्री जाएंगे उनके लिए वहां खाने की व्यवस्था होगी और रात्रि को सभी भजनों का आनंद ले सकेंगे।

Leave a Comment