राजस्थान के जयपुर जिले में जमवारामगढ़ में पहाड़ों में स्थित देवी जमवाय माता राजपूतों में कच्छवाह वंश की कुलदेवी है। जिनका मंदिर जयपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
जमवाय माता भजन
हर साल जमवाय माता के मंदिर में विशाल भंडारा और भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसे देखने लोग लाखो की संख्या में आते है।
जमवाय माता राजपूतों में नरूका अलवर और जयपुर में बहुत प्रसिद्ध है। कहते है माता के दरबार पर जाने वाले कभी खाली हाथ नहीं लौटते है।
13 सितंबर 2021 को जमवाय माता के लिए कई पैदल यात्रा और वाहन यात्री जाएंगे उनके लिए वहां खाने की व्यवस्था होगी और रात्रि को सभी भजनों का आनंद ले सकेंगे।
- नूतलपाटि वेंकटरमण जीवन परिचय भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
- वरुण सूद जीवन परिचय : Varun sood biography in Hindi।
- प्रियंका टिबरेवाल कौन है? (priyanka tibrewal Jeevani)
- भूपेंद्र पटेल जीवन परिचय : Bhupendra Patel biography in Hindi