सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम का पोस्टर रिलीज करते हुए अंतिम की रिलीज डेट को 26 नवंबर तय कर दिया है। सलमान इस फिल्म में सिख पुलिस वाले का किरदार निभायेंगे।
सलमान को फिल्म अंतिम ने गणपति बप्पा का एक गाना भी रिलीज किया गया है जो काफी सुपरहिट जा रहा है अब देखना ये होगा की सलमान की फिल्म अंतिम किस तरह से हिट होती है।

अपने जीजा के साथ सलमान खान की ये पहली फिल्म है इससे पहले सलमान के जीजा लव यात्री में भी काम कर चुके है।
लेकिन इंट्रेस्टिंग बात ये है की जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते भी 26 तारीख को ही रिलीज होने वाली है, जिसका पहला भाग काफी शानदार रहा और इस बार भी हिट होने की संभावना है और आपको बतादे की सलमान खान और जॉन अब्राहम के रिश्ते अभी ठीक भी नही है। कथित तौर पर दोनो के बीच काफी सालों से दुश्मनी है।
सलमान काफी समय बाद परदे पर आ रहे है, उनकी फिल्म राधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी इसलिए उनके फैंस उनको परदे पर देखना चाहते है। वही जॉन का रुतबा भी बॉलीवुड में किसी एक्टर से कम नही है उन्होंने अपनी मेहनत से ये मुकाम पाया है अब देखना ये होगा की कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है।
Ajay Devgan: जंगल में फंसे अजय देवगन