एचटीईटी एडमिट कार्ड 2021(HTET Admit Card 2021) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) एचटीईटी एडमिट कार्ड 2021 जारी करने की तारीख 10 दिसंबर हो सकते है।
- HTET 2021 के लिए आवेदन की आखरी तारीख 25 नवंबर है।
- HTET 2021 admit download करने की तारीख 10 दिसंबर 2021 है, क्योंकि एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते है।
- HTET 2021 की परीक्षा तारीख (exam date) 18-19 दिसंबर रखी गई है।
- HTET 2021 (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) (Haryana Teacher Eligibility Test) की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) है।

HTET एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें? हॉल टिकट| How to Download HTET Admit Card hall ticket 2021
HTET Admit Card hall ticket 2021 डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
- एचटीईटी 2021 परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं?
आपको सबसे पहले htetonline.com या https://bseh.org.in/ पर जाना होगा।
- एचटीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड 2021 पर क्लिक करें?
अब आप अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर एचटेट हरियाणा टेट एडमिट कार्ड 2021 पर क्लिक करें।
- htet Hall Ticket 2021 download करने के लिए लॉगिन करें?
आज आपको हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपनी एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
- pdf download करे या प्रिंट करें?
अब आप अपने हरियाणा टीईटी के एडमिट कार्ड को पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट आउट ले सकते है।
यदि आप एचटीईटी आवेदन संख्या / पासवर्ड भूल जाएं तो कैसे प्राप्त करें?
कोई भी उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या या पासवर्ड भूल गया है तो उसे नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने है और वो अपना पासवर्ड और आवेदन संख्या दुबारा से पा सकता है।
- हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (एचटीईटी) की आधिकारिक वेबसाइट htetonline.com पर जाएं।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें जो आपको सामने दिखाई देगा।
- यदि आप पासवर्ड भूलें है तो फोरगेट पासवर्ड और यदि आप आवेदन संख्या भूलें है तो फोरगेट आवेदन संख्या पर क्लिक करें।
- आप आपसे उसे पुन: प्राप्त करने के लिए जो विवरण मांगा जा सकता है उसे भर दे।
- अब आप सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपका पासवर्ड और आवेदन पत्र संख्या दुबारा मिल जायेगा।
इसकी जानकारी आपको जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी डॉट कॉम वेबसाइट पर मिल जायेगी।
इसके लिए आपको तुरंत हरियाणा टेट बोर्ड से संपर्क करना चाहिए।
ये परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी जिसमे पहला स्तर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (पीआरटी(PRT) कक्षा 1-5), स्तर 2 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी(TGT) कक्षा 2-8) के लिए है और स्तर 3 स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी(PGT) कक्षा 8-12) के लिए है।
इसकी जानकारी आपको जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी डॉट कॉम वेबसाइट पर मिल जायेगी।