हर्षिता गौर जीवन परिचय | harshita gaur biography & net worth in Hindi

हर्षिता गौर एक भारतीय अभिनेत्री और डांसर है, जिन्हे 2018 में आई वेब सीरीज मिर्जापुर में काम करने से जाना जाता है। इनका जन्म 12 अक्टूबर 1992 को दिल्ली, भारत में हुआ। इनके पिताजी का नाम चंद्र शेखर गौर और माता का नाम नीना गौर है।

हर्षिता गौर जीवनी | harshita gaur biography in Hindi

नाम हर्षिता शेखर गौर (Harshita Shekhar Gaur)
जन्म का समय और स्थान12 अक्टूबर 1992, नई दिल्ली, भारत
पेशा अभिनेत्री और डांसर
पहचान मिर्जापुर वेब सीरीज
माता पिता का नाम नीना गौर, चन्द्र शेखर गौर
संपत्ति (net worth)लगभग ₹1 करोड़
लंबाई और वजन ( height and weight)5 feet 4 inch ( 48 kilograms)
बॉयफ्रेंड (boyfriend) अफेयर की खबरेपरम सिंह
हर्षिता शेखर गौर
हर्षिता शेखर गौर (Harshita Shekhar Gaur)

हर्षिता गौर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

दिल्ली में जन्मी हर्षिता गौर ने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से अपनी इंजीनियर की डिग्री हासिल की और इसके बाद इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

हर्षिता गौर के बारे में रोचक तथ्य

  • इनको सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिर्जापुर वेब सीरीज में डिंपी के किरदार से मिली।
  • क्या आप जानते हैं हर्षिता गौर एक कथक नृत्यांगना है।

हर्षिता गौर की फिल्मोग्राफी

  • इन्होंने 2013 से 2016 तक टीवी सीरियल सड्डा हक में संयुक्ता अग्रवाल की भूमिका निभाई।
  • हर्षिता ने अपना तेलगु डेव्यू फलकनुमा दासी फिल्म से 2019 में किया।
  • और 2019 में हॉटस्टार की फिल्म कानपुरिये में बुलबुल का किरदार निभाया।
  • इन्होंने ब्लैक कॉफी, एक आदमी, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स 2, पंच बीट और सदा खुशी खुशी वेब सीरीज में काम किया है।

Leave a Comment