अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी और क्यों?

अगर आपने किसी वेजिटेरियन को अंडा खाते देखा होगा तो वो कहते है की अंडा तो शाकाहारी होता है लेकिन यदि यही सवाल हम नॉन वेजिटेरियन लोगो से पूछे तो कुछ का जवाब होता है मांसाहारी आइए आज जाने अंडा शाकाहारी होता है या मांसाहारी ?

जानिए क्या है शाकाहारी लोगो का अंडे के बारे में कहना

शाकाहारी कहते है की अंडा जानवर से निकलता है तो क्या हुआ जानवर से तो दूध भी निकलता है तो क्या दूध भी मांसाहारी हुआ नही ना तो अंडा मांसाहारी नही है।

अंडा शाकाहारी क्यों होता है?

वर्तमान में बाजार में मिल रहे ज्यादतर अंडे फैक्ट्री में तैयार किए जाते है जिनसे बच्चे निकलना असंभव है और इसलिए अंडे शाकाहारी हो सकते है लेकिन मुर्गी के दिए हुए अंडे पर हम नही कह सकते की अंडे शाकाहारी है या मांसाहारी।

नोट:- हम निश्चित नही कह रहे है की अंडे शाकाहारी होते है ये आप किसी विशेषज्ञ की सलाह से पता करे और इंटरनेट की जानकारी पर पूर्ण रूप से भरोसा न करे।

Kbc 13: कल के सभी सवालों के जवाब डिटेल में quize answer

Leave a Comment