असदुद्दीन ओवैसी | जीवन परिचय, रोचक तथ्य, विवाद (Asaduddin Owaisi biography in Hindi)

असुबुद्दीन ओवैसी (Asubuddin Owaisi) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के अध्यक्ष है। इन्होंने अपना पहला चुनाव हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से 2004 में जीता। इनपर मीडिया वाले भड़काऊ भाईजान जैसे शब्दों का प्रयोग करते है। क्योंकि अपने भाषणों के चलते काफी चर्चा में रहते है आज हम आपको इनके बारे में सभी जानकारी बताएंगे।

  • असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले हज यात्रा सब्सिडी का विरोध किया और कहा कि इस सब्सिडी को भारत सरकार मुस्लिम महिलाओं की पढ़ाई में लगाएं।
  • मुंबई में हुए आतंकी हमले का भी उन्होंने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि जो देश के दुश्मन में मुसलमान के भी दुश्मन।
  • महाराष्ट्र की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं किसी भी हालत में भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।

असुबुद्दीन ओवैसी जीवनी | Asubuddin Owaisi biography in Hindi

असुबुद्दीन ओवैसी का जन्म भारत के तेलंगाना, हैदराबाद में 13 मई 1969 को हुआ। इनके पिताजी का नाम सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी था।

नाम (Name)असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)
जन्म तिथि और स्थान (Date of birth)13 मई 1969, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
पार्टी का नाम All India Majlis-e-ittehadul Muslimoon
पत्नी का नाम (wife name)फरहीन ओवैसी
माता पिता का नाम (parents name)नजमुन्निसा ओवैसी, सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी
भाइयों के नाम अकबरुद्दीन ओवैसी, बुरहानुद्दीन ओवैसी
पेशा राजनीतिज्ञ और वकील
कुल संपत्ति (NET worth)लगभग ₹ 2 करोड़
उपनाम (Nickname)नकबी-ए-मिलत, असद भाई
धर्म इस्लाम
बेटे और बेटियां (son & doughters)1 बेटा,
5 बेटियां

असदुद्दीन ओवैसी का परिवार | Asaduddin Owaisi family

भारतीय नेता असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में रहते हैं उनके भाई का नाम अकबरुद्दीन ओवैसी है और दूसरे भाई का नाम बुरहानुद्दीन ओवैसी है इनकी पत्नी का नाम फरहीन ओवैसी है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता का नाम सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी था और माता का नाम नजमुन्निसा ओवैसी था। इनके एक बेटा और 5 बेटियां है, बेटे का नाम सुल्तानउद्दीन ओवैसी है और बेटियों के नाम खुदसिया ओवैसी, यासमीन ओवैसी, अमीना ओवैसी, महेन ओवैसी और अतिका ओवैसी है।

असदुद्दीन ओवैसी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

असदुद्दीन ओवैसी एक सुन्नी विचारधारा के मुसलमान है। इनके पिताजी भी हैदराबाद से विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीत चुके है। इन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से बीए (कला में स्नातक) की पढ़ाई की। इन्होंने आगे की पढ़ाई लंदन से की थी।

असदुद्दीन ओवैसी राजनीतिक जीवन

  • असदुद्दीन ओवैसी हिंदुत्व के कट्टर विरोधी है।
  • उन्होंने अपना पहला चुनाव आंध्र प्रदेश की चारमीनार विधानसभा से लड़ा था।
  • मुस्लिमो के लिए आरक्षण के पक्षधर है।
  • इनके परिवार के ज्यादा सदस्य राजनीति से जुड़े हुए है। इनके भाई भी तेलंगाना विधानसभा के सदस्य है।
  • असदुद्दीन ओवैसी का नाता वैसे तो हिंदू मुस्लिम विवाद से रहा है लेकिन उन्हें 2014 में संसद रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

असदुद्दीन ओवैसी का विवादो से नाता

2017 में गौहत्या प्रतिबंध का विरोध

2007 में इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाए गए को रक्षा कानून का उन्होंने जमकर विरोध किया और उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के अलावा गाय को कहीं नहीं पूजा जाता।

isis का विरोध

2010 में उन्होंने एक भाषण में कहा कि आईएसआईएस मुसलमान धर्म का बहुत बड़ा विरोधी है और उससे जुड़े लोग जहन्नुम के कुत्ते हैं।

भाषण के दौरान बंदूक ले जाना

असदुद्दीन ओवैसी को भाषण में के दौरान एक रैली में बंदूक ले जाने के जुर्म में रोका जा चुका है।

असदुद्दीन ओवैसी का कॉन्टैक्ट नंबर क्या है?

500029 हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी का contact number है।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पढ़ाई कहां से की थी?

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी बैरिस्टर की पढ़ाई लंदन, इंग्लैंड से की थी।

यह भी पढ़े

Leave a Comment

Top 15 Richest Americans 2023 In the World Kanika Kapoor Wedding Album: देखें शादी का फोटोशूट Mp Board 10th Result 2022 Rainbow Children’s Medicare IPO Details HDFC Bank declares 1550% dividend for shareholders 7 Best Altcoins to Invest in 2022 IAS Tina Dabi और IAS प्रदीप गवांडे की शादी की एल्बम World Earth Day 2022: causes of climate change IPL 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी Skin Care Tips For Oily Skin In Hindi Why do Indians keep their money in Swiss banks? Jio के इस रिचार्ज के फायदे जान लें? John Abraham के birthday पर उनके बारे में रोचक तथ्य Garuda Purana: स्वर्ग से आई आत्मा के गुण Relationship advice: breakup के बाद क्या करें? भारतीय शादियों में अंधविश्वास इस्लाम धर्म क्यों खत्म होता जा रहा है? देखें कारण। Bitcoin को करेंसी के रूप में मान्यता देने का प्रस्ताव: निर्मला सीतारमण साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में रोचक तथ्य Guru Gobind Singh Jayanti 2022: जाने गुरु के उपदेश