असीम रियाज जीवनी | asim riaz biography in hindi

असीम रियाज एक भारतीय अभिनेता और मॉडल हैं, ये बिग बॉस 13 से काफी चर्चा में आए थे। इनका जन्म 13 जुलाई 1993 को जम्मू कश्मीर में हुआ और असीम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, जम्मू से हुई। इनके भाई उमर रियाज

भी अब बिग बॉस 15 में भाग ले रहे है।

असीम रियाज (asim riaz)
असीम रियाज (asim riaz)

असीम रियाज जीवन परिचय | asim riaz biography & NET worth in hindi

नाम असीम रियाज ( asim riaz )
माता पिता का नाम रियाज़ अहमद
जन्म तिथि और स्थान13 जुलाई 1993, जम्मू कश्मीर, भारत
जाति धर्म मुस्लिम
गर्लफ्रेंड और पत्नी (girlfriend and wife)हिमांशी (खबरें) (शादी नही हुई है
नेट वर्थ (net worth)एक करोड़ लगभग
भाई का नाम उमर रियाज
प्रसिद्धिबिग बॉस १३

असीम रियाज का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

असीम रियाज का जन्म जम्मू कश्मीर के मुस्लिम परिवार में हुआ जहां वह अच्छे तरीके से पढ़ाई करके ग्रेजुएट हुए लेकिन उन्होंने अपने अंदर के टैलेंट को पहचाना और मॉडलिंग में अपने करियर को आगे बढ़ाने की सोची। जिसके बाद वह बिग बॉस १३ में एंट्री ली और काफी चर्चित पर्सनैलिटी रहे।

असीम बिग बॉस में जीते तो नहीं लेकिन वह फर्स्ट रनर अप रहे और सिद्धार्थ शुक्ला को वह अपना भाई की तरह मानते थे।

असीम रियाज के बारे में रोचक तथ्य

  • असीम रियाज के पिताजी एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हैं।
  • सिम्मी मॉडलिंग की दुनिया में कदम 2014 में रखा उन्होंने एक विज्ञापन से मॉडलिंग शुरू की।
  • असीम ने भारत में रेमंड रिलायंस और मारुति जैसी कंपनियों के साथ काम किया।
  • सिम रियाज को पहनने में काला और नीला रंग पसंद है और खाने में उन्हें कबाब और बिरयानी पसंद है।
असिम रियाज बिग बॉस १३ में विनर रहे या नहीं?

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे और फर्स्ट रनर अप असीम रियाज रहे।

असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच क्या रिश्ता था?

वैसे देखा जाए तो इन दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं था लेकिन सिद्धार्थ फिर भी असीम को अपना भाई जैसा मानते थे।

Leave a Comment