अहसास चन्ना जीवन परिचय | Ahsaas Channa biography in Hindi

अहसास चन्ना एक भारतीय अभिनेत्री है, जो कई फिल्मों में बाल कलाकार का रोल कर चुकी है और अब वो वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा रही है। इनकी वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री और हॉस्टल डेज काफी चर्चा में रही। अहसास चन्ना का जन्म 5 अगस्त 1999 को जालंधर, पंजाब में हुआ लेकिन ये मुंबई में बस गए है। इनके पिता इकबाल सिंह चन्ना और माता कुलबीर कौर बदेसरन दोनो ही acting background से आते है।

भारतीय अभिनेत्री अहसास चन्ना

Ahsaas Channa biography in Hindi | अहसास चन्ना जीवनी

नाम अहसास चन्ना (Ahsaas Channa)
जन्म का समय और स्थान5 अगस्त 1999 को जालंधर, पंजाब, वर्तमान में मुंबई महाराष्ट्र
माता पिता का नाम (parent’s name)इकबाल सिंह चन्ना (पिता father)
कुलबीर कौर बदेसरन (माता mother)
पेशा अभिनेत्री
पुरस्कार इंडियन टेली पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेत्री)
धर्म सिख धर्म
लंबाई और वजन (weight and Height)5 फिट 3 इंच
बॉयफ्रेंड और पति (boyfriend/ husband)कोई नही/ शादी नही हुई

अहसास चन्ना का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

वैसे तो अहसास चन्ना का जन्म जालंधर पंजाब में हुआ लेकिन इनकी फैमिली शुरू से ही फिल्मों से जुड़ी होने के कारण ये मुंबई में रहने लगे। इनके पिता इकबाल सिंह चन्ना पंजाबी फिल्म डायरेक्टर है और माता कुलबीर कौर बदेसरन एक टीवी अभिनेत्री थी। अहसास चन्ना की एक बड़ी बहन भी है लेकिन उनका नाम नही पता है। इनकी अभी तक शादी नही हुई है और इनके बॉयफ्रेंड का खुलासा भी अभी तक नही हो पाया है।

Ahsaas Channa की प्रारंभिक शिक्षा भारतीय विद्याभवन vh वाडिया हाई स्कूल मुंबई में हुई है। अभी वो बीए ३ साल में पढ़ रही है।

अहसास चन्ना का फिल्मी अभिनेत्री जीवन

  • अहसास चन्ना ने अनेक फिल्मे की लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में पहचान उनको अपनी वेब सीरीज से मिली।
  • उन्होंने 2009 में वास्तुशास्त्र और मैरिकेट्टू में बाल कलाकार के रूप में काम किया।
  • 2017 में अहसास चन्ना ने अप्पविन मीसाई तमिल फिल्म में काम किया है।
  • Ahsaas Channa ने CID, CRIME PETROL, SAVDHAN INDIA जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।
  • इनको देवो के देव महादेव में अशोक सुंदरी का रोल दिया गया।

Ahsaas Channa web series

  1. 2019 में आई गर्ल्स हॉस्टल में ऋचा का रोल किया।
  2. कोटा फैक्ट्री में शिवांगी का रोल किया।
  3. हॉस्टल डेज में आकांक्षा का किरदार किया।
  4. इंटर्न में लिली बनी।
  5. क्लच में प्राची का किरदार निभाया।

अहसास चन्ना के बारे में रोचक तथ्य

  • अहसास चन्ना ने फिल्म वास्तुशास्त्र में सुष्मिता सेन के बेटे का रोल निभाया था जबकि वो एक फीमेल कलाकार है।
  • उन्होंने कभी अलविदा ना कहना में भी अर्जुन का किरदार निभाया।
  • Ahsaas Channa ने हिंदी के अलावा मैरिकेट्टू जैसी तेलगु फिल्मों में भी काम किया है।
  • बचपन में लोगो को इनके जेंडर का पता नही था।

Leave a Comment