उमर रियाज जीवनी | Umar Riaz Biography in hindi

उमर रियाज एक भारतीय मॉडल और एक्टर है, जिनका जन्म 1 जनवरी 1990 को जम्मू कश्मीर में हुआ। इन्होंने 2018 में गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू से एमबीबीएस की पढ़ाई की और डॉक्टर बने। इनकी प्रसिद्धि का कारण बिग बॉस सीजन 15 में शामिल होना है। इनके भाई असीम रियाज भी बिग बॉस में शामिल हो चुके है।

Umar riaz (उमर रियाज)

उमर रियाज जीवन परिचय : Umar riaz biography in Hindi

नाम (name)उमर रियाज (umar riyaz)
माता पिता का नाम (parents name)
भाई का नाम(brother’s name), बहन का नामअसीम रियाज (Asim riyaz), महविश रियाज
स्कूलजम्मू पब्लिक स्कूल
पत्नी और गर्लफ्रेंड सोनल (पक्का नही)
जन्म तिथि और स्थान1 जनवरी 1990, जम्मू कश्मीर
पेशाडॉक्टर, एक्टर, मॉडल
लंबाई और वजन1.76 मीटर, 65 किलोग्राम
प्रसिद्धबिग बॉस 15
कॉन्टैक्ट नंबर

उमर रियाज का परिवार

उमर रियाज का जन्म जम्मू कश्मीर के मुस्लिम परिवार में हुआ। जिनके माता-पिता का नाम अभी हमको ज्ञात नहीं है लेकिन भाई का नाम हसीम रियाज है जो बिग बॉस 13 में आए थे। बहन का नाम महविश रियाज है।

उमर रियाज शिक्षा

उमर रियाज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जम्मू कश्मीर के एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की। बाद में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर जूनियर डॉक्टरों की पोस्ट पर कुछ दिन काम किया। लेकिन बाद में उनका मन बदला और एक्टर बनने का सपना लेकर आए।

उमर रियाज के बारे में

उमर रियाज की लंबाई 1.76 मीटर है, और उनका वजन 65 किलोग्राम है, उनकी गर्लफ्रेंड का नाम सोनल बताया जा रहा है जिसकी हम पुष्टि नहीं करते है। रियाज की अभी शादी नहीं हुई है।

उमर रियाज रोचक तथ्य

  • सोनल वेंगुर्लेकर के साथ इनके अफेयर की खबरे सामने आई। बताया जाता था की ये इनकी गर्लफ्रेंड है।
  • ये जम्मू कश्मीर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर चुके है।
उमर रियाज की नेट वर्थ (net worth) कितनी है?

उमर रियाज की संपत्ति 4 करोड़ के आसपास है उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा नही किया है।

उमर रियाज के बारे ने सम्पूर्ण जानकारी?

आपको जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी.कॉम वेबसाइट पर उमर रियाज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

कौन है एनसीबी प्रमुख एस. एन. प्रधान आईपीएस अधिकारी

आर्यन खान news: ड्रग्स पार्टी केस में फंस सकते है शाहरुख खान के बेटे

अदिति राजपूत कौन है? Mtv Splitsvilla 13 winner

Splitsvilla X-3: जय दुधाने कौन है? (Who is jay dudhane in Hindi)सीजन 13

Ipl 2021: Kkr vs srh today match pitch report, मौसम, प्लेइंग इलेवन, dream 11 team prediction

Leave a Comment