कृष्णम्माचारी श्रीकांत जीवन परिचय | krishnammachari srikanth biography in Hindi

कृष्णम्माचारी श्रीकांत (krishnammachari srikanth) एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर है, इनको Kris Srikkanth भी कहा जाता है और ये भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके है। इनके बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत भी एक भारतीय क्रिकेटर है।

कृष्णम्माचारी श्रीकांत (krishnammachari srikanth)
Former Indian cricketer K. Srikkanth biography in Hindi

कृष्णम्माचारी श्रीकांत जीवनी | krishnammachari srikanth biography in Hindi

नाम (Name)कृष्णम्माचारी श्रीकांत (krishnammachari srikanth)
जन्म तिथि और स्थान (date of birth & place)21 दिसम्बर 1959, मद्रास, कर्नाटक, भारत
गेंदबाजी और बल्लेबाजी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज (प्रमुखत: बैट्समैन)
परिवार (family)Anirudha Srikkanth (daughter)
टेस्ट में पदार्पण 27 नवंबर 1981 बनाम इंग्लैण्ड
अंतिम टेस्ट मैच1 फरवरी 1992 बनाम आस्ट्रेलिया
वनडे पदार्पण25 नवम्बर 1981 बनाम इंग्लैण्ड
अंतिम वनडे मैच15 मार्च 1992 बनाम दक्षिण अफ्रीका
उम्र (age)61 वर्ष (years)

कृष्णम्माचारी श्रीकांत के बारे में रोचक तथ्य

  • कृष्णम्माचारी श्रीकांत भारतीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके है।
  • ये एक तमिल भाषी है इसलिए तमिल में कमेंट्री भी करते है।
  • श्रीकांत एक ओपनर बल्लेबाज थे जो शुरुआत से ही खेल में आक्रामक रवैया अपनाते थे।
  • 27 नवंबर 1981 इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की और आखिरी टेस्ट मैच 1 फरवरी 1992 आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
यह भी पढ़े

Leave a Comment