चरणजीत सिंह चन्नी जीवन परिचय |Charanjit Singh Channi Biography in Hindi

चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) भारत के पंजाब राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री है, जिनका जन्म 1 मार्च 1963 को भजौली, पंजाब में हुआ। इससे पहले वो पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री भी रहे। चमकौर साहिब विधानसभा सीट से चरणजीत सिंह चन्नी लगातार 3 बार कांग्रेस के विधायक रहे है। 19 सितंबर को चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब का मुख्यमंत्री पद सम्हाला और पंजाब के नए कैप्टन बने।

charnjeet Singh Channi biography in Hindi चरणजीत सिंह चन्नी जीवन परिचय पंजाब के नए मुख्यमंत्री

चरणजीत सिंह चन्नी कौन हैं? चरणजीत सिंह चन्नी की जीवनी

पूरा नाम चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi)
जन्म तिथि1 मार्च 1963
जन्म स्थानभजौली, पंजाब, भारत
विधानसभा सीट चमकौर साहिब
मुख्यमंत्री पद ग्रहण 19 सितंबर 2021
पत्नी का नाम कमलजीत कौर
बेटे का नाम नवजीत सिंह, रिदमजीत सिंह
उम्र 58 वर्ष
ईमेल आईडी / कॉन्टैक्ट नंबर पता नही
शिक्षा पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून के पढ़ाई की
इनसे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
वर्तमान निवास स्थानखरार, एसएएस नगर, पंजाब

चरणजीत सिंह चन्नी का परिवार| Charanjit Singh Channi’s family in hindi

चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी का नाम कमलजीत कौर है और उनके दो बेटे है, जिनका नाम नवजीत सिंह, रिदमजीत सिंह है। वर्तमान में चरणजीत सिंह चन्नी खरार, एसएएस नगर, पंजाब में रहते है।

चरणजीत सिंह चन्नी की शिक्षा| channi Education of Charanjit Singh Channi in hindi

चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए की है, और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून में वकालत की पढ़ाई की है। और एलएलबी से बीए किया है। पढ़ाई में चरणजीत सिंह मेधावी छात्र रहे होंगे।

रचरणजीत सिंह चन्नी की जाति और धर्म| Racharanjit Singh Channi’s Caste and Religion in hindi

चरणजीत सिंह चन्नी की जाति रामदासिया सिख और उनका धर्म सिख है। पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री का धर्म सिख धर्म है। सिखों में रामदासिया जाति को दलित जाति कहा जाता है और इन्हें आरक्षण का लाभ भी मिलता है।

चरणजीत सिंह चन्नी की नेट वर्थ| Charanjit Singh Channi net worth in hindi

पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नेट वर्थ लगभग 14 करोड़ रुपए है। और उनकी संपूर्ण संपति का अभी पता नही चल पाया है। और उनके बिसनेस से हुई कमाई का भी जोड़ इसमें नही है। ये नेट वर्थ पक्की नही है इसमें कुछ कमियां हो सकती है।

रचरणजीत सिंह चन्नी और चमकौर साहिब विधानसभा| charnjeet Singh Channi and Chamkaur Sahib Assembly in hindi

चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं और साल 2021 में उनको राज्यपाल हरि सिंह रावत ने पंजाब का मुख्यमंत्री घोषित किया।

Leave a Comment

Top 15 Richest Americans 2023 In the World Kanika Kapoor Wedding Album: देखें शादी का फोटोशूट Mp Board 10th Result 2022 Rainbow Children’s Medicare IPO Details HDFC Bank declares 1550% dividend for shareholders