जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज कौन है?: who is Jagadguru paramhans aacharya maharaj in hindi

2 अक्टूबर 2021 को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वाले जगत गुरु परमहंस आचार्य महाराज का जन्म स्थान का पता नही है। उन्होंने कहा की भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की उनकी मांग यदि पूरी नहीं हुई तो वो सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे।

गुरु परमहंस आचार्य महाराज का बयान जीवन परिचय बायोग्राफी

पहले भी देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अनशन कर चुके है महंत परमहंस दास

पूर्व प्रधानमंत्री कल्याण सिंह के रह चुके हैं करीबी

जगतगुरु आचार्य परमहंस महाराज पूर्व प्रधानमंत्री कल्याण सिंह के करीबी रह चुके हैं वे उनके निधन पर उन्होंने कहा कि एक राम भक्त कर दनिया से स्वर्गवास हो गया है।

Kbc 13: यूके किस देश का इंटरनेट डोमेन नेम है?

Kbc 13: आमतौर पर उत्तर भारत में उपयोग होने वाले इनमें से किस उपनाम का शाब्दिक अर्थ है ‘चारों वेदों का ज्ञाता’?

Kbc 13: टीवी धारावाहिक ‘सीआईडी’ में कौन सा किरदार अक्सर लोकप्रिय डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है’ बोलता है?

KBC 13: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 में किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था?

Kbc 13: छठी शताब्दी ईसा पूर्व में मथुरा किस महाजनपद की राजधानी थी?

Leave a Comment