तजमुल इस्लाम जीवन परिचय गोल्ड मेडल विजेता | Tajamul Islam biography in Hindi

तजमुल इस्लाम तारकपोरा, जम्मू कश्मीर की रहने वाली एक भारतीय बॉक्सर है जिनकी उम्र सिर्फ 13 साल है। तजमुल के पिताजी का नाम गुलाम मोहम्मद लोन है। इनके पिताजी ड्राइवर है और माता जी ग्रहणी है।

तजमुल इस्लाम जीवन परिचय
नाम तजमुल इस्लाम (Tajamul Islam)
पिता का नाम (father’s name)गुलाम मोहम्मद लोन (Ghulam Mohammad Lone)
तजमुल इस्लाम की अकादमी का नाम बांदीपुरा के टरकापुरा में हैदर स्पोर्ट्स अकादमी
ब्रैंड एंबेसडरबेटी बढ़ाओ, बेटी बचाओ जम्मू कश्मीर
लक्ष्य डॉक्टर बनना
खेल किकबॉक्सिंग
कुल जीते पदक 26 पदक

तजमुल इस्लाम के रिकॉर्ड और पुरस्कार एक्स

  • सिर्फ आठ साल की उम्र में किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था तजमुल इस्लाम ने।
  • 13 साल की उम्र में किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अंडर-14 कैटेगरी में अर्जेंटीना की लालिना को हराकर जीता था।
  • इन्होंने अबतक 11 स्वर्ण पदक और आठ रजत पदक के साथ सात कांस्य पदक जीते है जो अभी तक 26 होते है।

तजमुल इस्लाम की अकैडमी

तजमुल इस्लाम की जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा के टरकापुरा में अपनी खुद की एक एकेडमी है जिसका नाम हैदर स्पोर्ट्स अकादमी है जिसे वो अपने परिवार के साथ चलाती है।

सुंदरलाल बहुगुणा जीवन परिचय और चिपको आंदोलन | Sunderlal Bahuguna Biography and Chipko aandolan in Hindi

इंदिरा गांधी जीवन परिचय | Indira Gandhi biography in Hindi

नीरज चोपड़ा जीवनी | neeraj chopra biography in Hindi

सरदार वल्लभ भाई पटेल जीवनी, जयंती, निबंध

यति नरसिंहानंद सरस्वती जीवनी जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर | yati narsinghanand saraswati Biography biography in Hindi

Leave a Comment