नरेन्द्र मोदी जीवनी, राजनीतिक जीवन, परिवार, शिक्षा सभी जानकारी | Narendra Modi biography & NET worth in hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 15 प्रधानमंत्री हैं, इससे पहले भी गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं इन्होंने लगातार दो बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता आज दोनो बार प्रधानमंत्री बने। नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। आज हम आपको इनके बारे में सम्पूर्ण बाते बताने जा रहे है तो कृपया ध्यान से पढ़े।

अगर आप स्टूडेंट है और एक पढ़ने में रूची रखने वाले है तो आप नीचे दिए गए श्री नरेंद्र मोदीजी के बारे ने रोचक तथ्य जरूर पढ़े। 
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)

नरेंद्र मोदी जीवन परिचय | Narendra Modi biography in Hindi

नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Damodardas Modi)
माता पिता का नाम दामोदरदास मोदी (father),
हीराबेन मोदी (mother)
जन्म तिथि और स्थान 17 सितंबर 1950 को वड़नगर, मेहसाण, गुजरात
भाई प्रहलाद मोदी,
अमृत मोदी,
बसंतीबेन हसमुख लाल मोदी,
पंकज मोदी,
सोमा मोदी
पत्नी जशोदाबेन मोदी ( नरेंद्र मोदी से विवाह 1968 में हुआ)
शिक्षा वडनगर गुजरात (प्रारंभिक शिक्षा),
गुजरात विश्वविद्यालय से बीए (राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर), (विज्ञान स्नातकोत्तर)
नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं? या उनके बेटे का नाम क्या है?

भारत के 15वें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक सन्यासी जीवन जीते है इसलिए उनके बच्चे नही है। वो अपनी पत्नी के साथ नही रहते है।

नरेंद्र मोदी जी की पत्नी का नाम क्या है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पत्नी का नाम जशोदाबेन मोदी है और वो गुजरात ने रहती है।

नरेंद्र मोदी की उम्र कितनी है?

17 सितंबर 2022 के अनुसार श्री नरेंद्र मोदी जी की उम्र (age) 72 वर्ष है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कितने भाई हैं और उनका नाम क्या है?

नरेंद्र मोदी के 6 भाई है जिनका नाम प्रहलाद मोदी, अमृत मोदी, बसंतीबेन हसमुख लाल मोदी, पंकज मोदी और सोमा मोदी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म कब और कहां हुआ?

श्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर, गुजरात में हुआ।

श्री नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

श्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है।

नरेंद्र मोदी किस राजनीतिक दल के सदस्य है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है?

क्या नरेंद्र मोदी rss (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के सदस्य है?

हां, नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय की दुकान की फोटो?

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन में सच में चाय बेचते थे?

हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन में चाय बेचते थे उनकी चाय की दुकान वडनगर, गुजरात रेलवे स्टेशन पर है अब उसे पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है।

नरेंद्र मोदी के माता पिता का नाम क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता जी का नाम दामोदर दास मोदी है और माता का नाम हीराबेन मोदी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेट वर्थ (net worth) या संपत्ति कितनी है?

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेटवर्क ₹4 करोड़ के लगभग है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिले सम्मान पुरस्कार

  • 3 अप्रैल 2016 को सऊदी अरब ने अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का आदेश नामक अवार्ड नरेंद्र मोदी को दिया ये सऊदी अरब में गैर मुस्लिमो को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
  • 4 जून 2016 को अफगानिस्तान ने गाजी का राज्य आदेश अमीर अमानुल्लाह खान का अवार्ड दिया। यह अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
  • नरेंद्र मोदी को 10 फरवरी 2018 को फिलिस्तीन ने फिलिस्तीन राज्य का ग्रैंड कॉलर नामक सम्मान से नवाजा।
  • इनको 4 अप्रैल 2019 को जायद का आदेश नाम के सम्मान से संयुक्त अरब अमीरात ने नवाजा।
  • 21 दिसंबर 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने योग्यता की विरासत सम्मान से नरेंद्र मोदी को नवाजा।

Leave a Comment