पत्रलेखा पॉल जीवनी राजकुमार राव के साथ करने वाली है शादी | Patralekha biography in Hindi, net worth

पत्रलेखा मिश्रा पॉल एक भारतीय बॉलीवॉड अभिनेत्री है जिनका पूरा नाम पत्रलेखा मिश्रा पॉल है। उनका जन्म 20 फ़रवरी 1990 में शिलांग, मेघालय में हुआ। राजकुमार राव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने और उनसे 10 नवंबर 2021 को शादी करने की खबर के साथ ही पत्रलेखा चर्चा में आई है।

patralekha biography in Hindi, patralekha age , patralekha NET worth, lifestyle, height, weight Wikipedia boyfriend

पत्रलेखा मिश्रा पॉल जीवन परिचय | patralekha biography in Hindi

पूरा नाम (real name)पत्रलेखा मिश्रा पॉल
जन्म तिथि और स्थान (date of birth)20 फ़रवरी 1990 शिलांग, मेघालय, भारत
माता पिता का नाम (parents name)अजीत पॉल (पिताजी)
पापरी पॉल (माता)
पेशा फिल्म अभिनेत्री
उपनाम अन्विता पॉल, पत्रलेखा (Anwita Paul)
लंबाई (height)1.62 मीटर
बॉयफ्रेंड (boyfriend)राजकुमार राव (rajkumar Rao)10 नवंबर 2021, को शादी
राष्ट्रीयता भारतीय
पति का नाम (husband name)राजकुमार राव की मंगेतर
धर्म हिंदू
शिक्षा अभिनय में डिप्लोमा

पत्रलेखा मिश्रा पॉल का परिवार | patralekha ki family

मेघालय के शिलांग राज्य में पत्र लिखा का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ उनके माता पिता का नाम अजीत पॉल (पिताजी) पापरी पॉल (माताजी) है। उनकी एक बहन (परनालेखा पॉल) और एक भाई (अग्निश पॉल) है। पत्रलेखा की शादी भारत के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव से होने वाली है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की उनकी दादी एक कवियत्री थी।

पत्रलेखा की शिक्षा | patralekha study in Hindi

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई असम वैली स्कूल से की और बाद में स्नातक की उपाधि बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल से ली।

पत्रलेखा को अवार्ड पुरस्कार

पत्रलेखा को सिटीलाइट्स के लिए 2015 में स्टार स्क्रीन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

पत्रलेखा का फिल्मी कैरियर

पत्रलेखा कि फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2014 से हुई जिसमें उन्होंने सिटीलाइट्स फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 2016 में लव लव गेम्स और 2018 में नानू की जानू में काम किया।

इंदिरा गांधी जीवन परिचय और आपातकाल का इतिहास, अंतिम भाषण

के परासरण वकील जीवनी

सरदार वल्लभ भाई पटेल जीवनी, जयंती, निबंध

नीरज चोपड़ा जीवनी कैसे मोटा होने का मजाक उड़ाते थे लोग | neeraj chopra biography in Hindi

RSMSSB Lab Assistant vacancy 2021 notification | राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2021

Leave a Comment