जीवन परिचय biography in Hindi

पृथ्वीराज चौहान की कहानी, इतिहास और जीवनी गुर्जर या राजपूत |PrithviRaj Chauhan history biography in Hindi

पृथ्वीराज चौहान दिल्ली के अंतिम हिंदू सम्राट थे जिन्हे रायपिथौरा के नाम से भी जाना जाता था। इनका विवाह राजकुमारी संयोगिता से हुआ जिसका किस्सा नीचे है और इनकी जाती के बारे में भी मतभेद है लेकिन उसकी कहानी भी नीचे है इसके साथ ही इनका इतिहास और इनके जन्म मृत्यु से लेकर सारी जानकारी इस लेख में दी गई है।

इस लेख में आपको सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी लेकिन आपको पोस्ट भी पूरी पढ़नी होगी वरना आपकी जानकारी अधूरी रह सकती है।
दिल्ली के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान (राजपूत) की मूर्ती
नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Rajput Emperor PrithviRaj Chauhan)
जन्म की तारीख और समय 1149, गुजरात, भारत
मृत्यु की जगह और तारीख1192, काबुल, अफगानिस्तान ( 43 वर्ष की उम्र में)
माता पिता का नाम सोमेश्वर चौहान (पिता),
कमलादेवी (माता)
वंश, जाती, धर्म चौहान, राजपूत, हिंदू
राजकवि और एक दिन जन्मे और मारे मित्र चंदबरदाई (दोनो एक दिन जन्मे और एक दिन मरे)
दूसरा नाम (उपनाम)राय पिथौरा
पत्नी का नाम संयोगिता (स्वयंवर विवाह)
राज्याभिषेक 1169 ई. में 20 वर्ष की अल्पायु में
राज्य गद्दी अजमेर और दिल्ली

पृथ्वीराज चौहान का संयोगिता से विवाह

संयोगिता से राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के विवाह के बारे में कई कथाएं या किस्से प्रचलित है हम आपको सबसे प्रचलित किस्सा बताने जा रहे है।

विवाह के संबंध में किस्सा

कहा जाता है की राजकुमारी संयोगिता कन्नौज के राजा जयचंद राठौर की बेटी थी और कन्नौज के राजा जयचंद के सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ अच्छे रिश्ते नही थे। लेकिन उनकी बेटी संयोगिता ने पृथ्वीराज चौहान की तस्वीर देखी थी और वह मन ही मन सम्राट से प्रेम करने लगी थी। जयचंद राठौर ने अपनी सुपुत्री संयोगिता का स्वयंवर रखवाया और सभी राजा महाराजाओं को आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने दिल्ली के अंतिम हिंदू राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान को स्वयंवर में आमंत्रित नही किया और दुश्मनी निभाने के लिए उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज का एक पुतला बनवाया और अपने महल के दरवाजे पर लगवा दिया। लेकिन संयोगिता ने स्वयंवर में किसी को पसंद नहीं किया और उन्होंने द्वार पर रखे पृथ्वीराज चौहान के पुतले को माला पहनाने की ठानी और इतने में ही सम्राट स्वयं वहां पहुंच गए और राजकुमारी संयोगिता ने उनको माला पहनाई और उनके साथ चली गई।

मोहम्मद गौरी को मारना

इतिहास में लिखा हुआ है की पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को 16 बार हराया था लेकिन 17 वी बार पृथ्वीराज चौहान धोखे से हार गए और मोहम्मद गोरी उन को बंदी बनाकर अफगानिस्तान ले गया। पृथ्वीराज चौहान के साथ उनके राज कवि चंदबरदाई भी गए। जिनका ये दोहा सभी ने सुना होगा।

चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता उपर सुलतान है मत चूके चौहान - चंदबरदाई (पृथ्वीराज चौहान के मित्र और राजकवि 

इतिहासकार कहते हैं कि पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी बाण चलाने में निपुण थे जिसके कारण चंदबरदाई के इन शब्दों को सुनकर उनको पता चल गया कि सुल्तान किस तरफ बैठा है। और उन्होंने एक शब्दभेदी बाण चलाया और मोहम्मद गोरी को मार गिराया और उसके बाद उनके राज्य कवि चंदबरदाई ने पृथ्वीराज चौहान को और पृथ्वीराज चौहान ने चंदबरदाई को एक दूसरे के चाकू मारकर स्वर्ग चले गए।

पृथ्वीराज चौहान का इतिहास और वंशज | History of Prithviraj Chauhan

पृथ्वीराज चौहान गुर्जर या राजपूत कौनसी जाति

पृथ्वीराज चौहान एक राजपूत राजा है ये सभी इतिहासकारों ने माना हैं, और वास्तविकता भी ये ही है। लेकिन गुर्जर समाज बहुत दिनो से सभी राजपूत राजाओं पर गुर्जर शब्द का ठप्पा लगा रहा है और उनका प्रमाण हमेशा गुर्जर शब्द होता है लेकिन सभी इतिहासकारों ने गुर्जरात्रा और गुर्जर प्रतिहार शब्द को जाति सूचक ना मानकर स्थान सूचक माना है।

चंदबरदाई द्वारा रचित पृथ्वीराज विजय महाकाव्य

पृथ्वीराज चौहान और उनके राजकवि दोस्त चंदबरदाई

पृथ्वीराज और चंदबरदाई के बारे में एक और बात पर चलता है कि उन दोनों को जन्म एक ही समय हुआ और मृत्यु भी एक ही समय और एक ही दिन हुई।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बारे में रोचक तथ्य

  • सम्राट पृथ्वीराज चौहान की एक फिल्म आ रही है जिसमें उनकी भूमिका बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार निभा रहे हैं जिसमें उनका साथ फीमेल करैक्टर मानुषी छिल्लर दे रही हैं।
  • पृथ्वीराज चौहान की सेना बहुत ही बहादुर थी जिसके कारण उनको हरा पाना मुस्किल था और उनकी सेना में ३०० हाथी और ३ लाख से अधिक सैनिक की विशाल सेना में अनेक घुड़सवार थे।
  • पृथ्वीराज चौहान बचपन से ही तीर कमान और युद्ध कला सीखी और उसमे निपुण हो गए।
  • सम्राट पृथ्वीराज चौहान ६ भाषाएं जानते थे उनमें संस्कृत, प्राकृत, मागधी, पैशाची, शौरसेनी और अपभ्रंश आदि आती है।
  • और शिक्षा में उनको मीमांसा, वेदान्त, गणित, पुराण, इतिहास, सैन्य विज्ञान और चिकित्सा शास्त्र आदि का ज्ञान था।
  • उनके बारे में एक और कहानी कही जाती है की पृथ्वीराज चौहान इतने बलवान थे की बचपन में उन्होंने बिना किसी हथियार के शेर का जबड़ा चीर दिया था।
  • मात्र १३ साल की उम्र में पृथ्वीराज ने अजमेर राजगढ़ की राज्य गद्दी को सम्हाला।
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

RBSE 5th Result 2024: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2024 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

9 months ago

Up Board 12th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

Uttar Pradesh Board Class 12 Examination Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द…

9 months ago

Up Board 10th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

UP Board Class 10 Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही उत्तर…

9 months ago

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2024

फोबर्स ( fobers ) के अनुसार 2024 में डूबे के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजॉस…

9 months ago

BSEB Matric Result 2024, Bihar Board 10th Class Result 2024 (Link) resultbseb.online

Bihar Board 10th Result 2024 will be released on 5th April 2024 at the official…

9 months ago

कबड्डी का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है?

प्रो कबड्डी 2021 का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है? पीकेएल 2021 में सबसे…

9 months ago