मोहित चिल्लर जीवनी रेलवे में काम से लेकर कबड्डी खिलाड़ी तक का सफर | Mohit Chillar biography in Hindi

मोहित चिल्लर एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है, जो प्रो कबड्डी में तमिल थलाइवाज के लिए खेलते है। यू मुंबा के साथ अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत करने वाले मोहित की भूमिका डिफेंडर की है। मोहित चिल्लर का जन्म 13 जुलाई 1993 को निजामपुर, हरियाणा में हुआ।

मोहित चिल्लर कबड्डी खिलाड़ी
नाम मोहित चिल्लर (Mohit Chillar)
राष्ट्रीयता भारतीय
क्लब टीम तमिल थलाइवाज
संघप्रो कबड्डी
पेशा कबड्डी खिलाड़ी

मोहित चिल्लर की प्रारंभिक कहानी

मोहित चिल्लर के पिताजी भी एक कबड्डी प्लेयर है लेकिन उन्हें बचपन में कबड्डी खेलना उनके चाचा ने सिखाया था। उन्होंने जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे में भी काम किया है। इनके पसंदीदा खिलाड़ी मंजीत चिल्लर और सचिन तेंदुलकर है।

मोहित चिल्लर के रिकॉर्ड और तथ्य

  • इन्होंने दक्षिण एशियाई खेल 2016 में स्वर्ण पदक जीता।
  • कबड्डी विश्व कप 2016 में स्वर्ण पदक जीता है।
  • मोहित ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक जीता।
  • दुबई कबड्डी मास्टर्स 2018 में स्वर्ण पदक जीता।
  • 2018 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

सिद्धार्थ सिरीश देसाई जीवन परिचय | Siddharth Desai biography in Hindi

Leave a Comment