सिद्धार्थ सिरीश देसाई जीवन परिचय | Siddharth Desai biography in Hindi

सिद्धार्थ सिरीश देसाई भारतीय कबड्डी खिलाड़ी है, यह प्रो कबड्डी में तेलुगु टाइटन्स के लिए खेलते है। यू मुंबा के साथ प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ देसाई कबड्डी में रेडर की भूमिका निभाते है। प्रो कबड्डी सीजन 7 के सबसे महंगे खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई ₹1.45 करोड़ में बिके थे।

सिद्धार्थ सिरीश देसाई कबड्डी खिलाड़ी जीवनी

सिद्धार्थ देसाई जीवनी | Siddharth Sirish Desai biography in Hindi

नाम सिद्धार्थ सिरीश देसाई (Siddharth Sirish Desai)
पेशा कबड्डी खिलाड़ी
राष्ट्रीयता भारतीय
वजन (Weight)87 किलो
ऊंचाई(Height)1.89 मीटर
संघ और टीमप्रो कबड्डी लीग, तेलुगु टाइटन्स
पुरस्कार वीवो प्रो कबड्डी बेस्ट डेब्यू प्लेयर (2019)
पसंद गिटार बजाना

सिद्धार्थ सिरीश देसाई का परिवार

सिद्धार्थ देसाई का परिवार शुरू से ही कबड्डी प्रेमी है, इसलिए छोटी सी उम्र ने ही उन्होंने कबड्डी खेलना प्रारंभ कर दिया। उन्होंने अपने १२ वीं तक की शिक्षा विज्ञान वर्ग से पूर्ण कर भौतिक विज्ञान से स्नातक किया। इन्हे कबड्डी के अलावा गिटार बजाना भी पसंद है।

  • एक सीजन में तेलुगु टाइटन्स के लिए सर्वाधिक रेड करने वाले खिलाड़ी इन्होंने 217 रेड कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मंजीत चिल्लर का जीवन परिचय| Manjeet Chillar Biography in Hindi

Leave a Comment