सौरभ राज जैन जीवनी | Saurabh Raj Jain biography in Hindi

सौरभ राज जैन एक भारतीय अभिनेता और मॉडल है, जिन्होंने टेलीविजन पर महाभारत और देवो के देव महादेव में श्री कृष्ण का किरदार निभा कर प्रसिद्धि हासिल की। सौरभ राज जैन का जन्म 1 जनवरी 1985 को नई दिल्ली, भारत में हुआ इनकी माताजी राज जैन है जो डॉक्टर है इनकी शादी 2010 में रिद्धिमा जैन के साथ हुई।

सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain)
सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain)

सौरभ राज जैन जीवन परिचय | Saurabh Raj Jain biography in Hindi

नाम सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain)
पेशा मॉडल और अभिनेता
लंबाई और वजन (height and weight)6 फिट 3 इंच लंबाई
90 किलोग्राम वजन
जन्म तिथि और स्थान1 दिसंबर 1985, नई दिल्ली, भारत
शिक्षा cskm पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली,
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली,
कंप्यूटर एप्लिकेशन में एमबीए
माता पिता का नाम राज जैन
धर्मजैन ( बौद्ध धर्म को मानते है)

सौरभ राज जैन प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

सौरभ राज जैन ने अपनी पत्नी रिद्धिमा जैन से तीन साल के relationship के बाद 2010 में शादी की इसके पहले रिद्धिमा और सौरभ नच बलिए 9 में एक साथ भाग ले चुके थे। इनके दो जुड़वा बच्चे 21 अगस्त 2017 को हुए जिनका नाम ऋषिका और हृशिव रखा।

सौरभ राज जैन के बारे में रोचक तथ्य

  • सौरभ राज जैन ने 2014 में इंडियन टेली अवार्ड में Best Actor in a Lead Role का पुरस्कार जीता।
  • इनको सबसे ज्यादा प्रशिद्धि श्री कृष्णा के किरदार से मिली।
  • इन्होंने स्कूल के समय अपने से जूनियर छात्रों को ट्यूशन देकर ₹500 कमाए।

सौरभ राज जैन की फिल्मोग्राफी

  • इन्होंने 2021 में जी5 की क़ुबूल है 2.0 वेब सीरीज में हसन फ़ारूक़ी नाम का किरदार किया।
  • इन्होंने अंग्रेजी में कर्मा और तेलगु में ओम नमो वेंकटेस के साथ इंडोनेशियाई भाषा में चेक इन बैंकॉक में काम किया है।
  • फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में सौरभ राज जैन ने 13वां स्थान हासिल किया।
  • नच बलिए 9 में इनका 8वां स्थान रहा।

Leave a Comment