सौरव गुर्जर जीवन परिचय | Saurav Gurjar WWE biography in Hindi

सौरव गुर्जर एक भारतीय पेशेवर wwe पहलवान और अभिनेता है। इनका जन्म 26 सितंबर 1985, डबरा, मध्यप्रदेश, भारत हुआ। सौरव को महाभारत में भीम के किरदार के लिए भी जाना जाता है, ये राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में भी स्वर्ण पदक जीत चुके है।

सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar)
सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar)

सौरव गुर्जर जीवनी | Saurav Gurjar biography in Hindi

नाम सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar)
जन्म की तारीख और समय26 सितंबर 1985, डबरा, मध्यप्रदेश, भारत
वर्तमान में कहां रहते है?फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका
उपनाम Deadly Danda
लंबाई और वजन (height and weight)6 फिट 8 इंच लंबाई, और 148 किलोग्राम वजन
पुरस्कार National Kickboxing Gold medalist

प्रारंभिक जीवन और पेशेवर जीवन

सौरव गुर्जर की फिल्मोग्राफी

  • इन्होंने टीवी सीरियल महाभारत में भीम और संकट मोचन महाबली हनुमान में बाली और रावण का किरदार निभाया।
  • इनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र 2021 में रिलीज होने वाली है।

सौरव गुर्जर के बारे में रोचक तथ्य

  • इनको 2012 में World Cup of Ring Ka King चुना गया था।

Leave a Comment