Photo Editing App For Android: नए से लेकर प्रो एडिटर के लिए बेस्ट है ये फोटो एडिटिंग ऐप

Best Photo Editor For Android 2022: आजकल मोबाइल फोन के कैमरा काफी शानदार आने लगे हैं लेकिन फिर भी हमें कई बार कई चीजें करने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन में फोटो एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसीलिए हम आज आपके लिए 5 ऐसे ऐप ढूंढकर कर लाए हैं जिन्हें कोई भी नया आदमी और प्रोफेशनल फोटो एडिटर भी इस्तेमाल कर सकता है।

Top 6 Photo Editing App For Android
Top 6 Photo Editing App For Android 2022

Contents

Google Snapseed

अगर आप एंड्रॉयड की बात कर रहे हैं तो गूगल कहां पीछे रह सकता है गूगल का अपना ऐप स्नैप्सीड फोटो एडिटिंग में काफी शानदार है और यह इतनी सारी पिक्चर्स के साथ आता है कि इसे कोई भी नया आदमी से लेकर एक प्रोफेशनल एडिटर आसानी से अपनी फोटो को शानदार लुक दे सकते हैं।

Adobe Lightroom

Windows की दुनिया में Adobe का राज सा है अगर आप एक विंडोज यूजर है तो आप जानते होंगे कि एक पीडीएफ फाइल से लेकर आप यदि किसी भी तरह की फोटो में एडिटिंग चाहते हैं तो आपको एडोबी का कितना इस्तेमाल करना पड़ता होगा।

PicsArt

PicsArt Photo Aditor एक इतना शानदार ऐप है की आप किसी भी तरह की फोटो इसमें एडिट कर सकते है और हां नए लोग जो अभी Editing के बारे में नही जानते है यह उनके लिए शानदार है।

Sketchbook

यह Photo Editing App आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा। यह भी फोटो को गजब बनाने के काम आता है यह ऐप बहुत से लोगो ने डाउनलोड किया है।

हम एक ऐप आपको बोनस के रूप में दे रहे है अगर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो ईमेल करें ramsinghrajpoot777777@gmail.com

B16 Photo Editor

बी16 फोटो और वीडियो एडिटर ऐप एक बहुत अच्छा फिल्टर ऐप है अगर आप सोशल मीडिया पर फिल्टर लगाकर फोटो डालना चाहते हैं और अपने आपको अच्छा दिखाना चाहते हैं तो आपको यह एप्स को डाउनलोड करना चाहिए।

Instagram

हां आपने सही सुना इंस्टाग्राम इस पर आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं जिसमें आप पोस्ट डालने से पहले उसमें फिल्टर और कुछ अक्षर लिख सकते हैं इसके साथ ही अनेक प्रकार से लोग इंस्टाग्राम से भी फोटो एडिट करके डालते हैं।

यह भी पढ़े

Leave a Comment