15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2022 को भाषण देते समय आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- आपका भाषण छोटा लेकिन रोचक और प्रभावी होना चाहिए जिससे लोगो में आपका प्रभाव हो और आपके भाषण को अच्छे से सुनें।
- भाषण को अच्छे से 2 या 3 बार लिख लेवें और कम से कम 5 बार पढ़ ले जिससे आपको स्टेज पर जाने के बाद भाषण याद रहे और आप भूलें ना।
- स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा मौका है जब भाषण सुनने सभी तरह के लोग जाते है तो आपके भाषण की भाषा सरल और सहज होनी चाहिए ताकि सभी लोग इसे समझ सके।
- कुछ भी तथ्य बोलने से पहले उसकी अच्छे से जांच जरूर कर लें और कोई भी विवादित चीज अपने भाषण में शामिल ना करें।
- आपके भाषण से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे और सभी लोग अंत तक आपका भाषण सुने ऐसी स्पीच लिखनी चाहिए।
Contents
भाषण की शुरुआत कविता से करें
आप अपने भाषण में सबसे पहले एक जोश भारी कविता या किसी स्वतंत्रता सेनानी द्वारा कहा गया वाक्य भी बोल सकते है जिससे सभी बैठे लोगो का ध्यान आपके भाषण की तरफ हो जायेगा और सब बड़े गौर से आपके स्पीच को।सुनने लगेंगे।
उदाहरण
गूंज रहा है दुनियां में हिंदुस्तान का नारा… चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।। |
आजादी की शाम कभी नही होने देंगे… शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे।। बची रहेगी जबतक एक बूंद खून की तबतक भारत माता का आंचल बदनाम नही होने देंगे।। |

भाषण से पहले सभी लोगों का करें अभिवादन
भाषण का सबसे मुख्य अंग अभिवादन होता है जिसमें आपको मंच पर मौजूद लोगो और सामने सभी को नमस्कार और स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 की शुभकामनाएं देनी है।
उदाहरण
- जैसे स्कूल के लिए – आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, शिक्षकगण, अभिभावक और मेरे प्यारे सहपाठियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामना।
- किसी अन्य मंच के लिए – आदरणीय अध्यक्ष महोदय मंच पर मौजूद मेरे सभी साथीगण और सामने बैठे मेरे भाई बहनों को स्वतंत्रता दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
आजादी और 15 अगस्त के दिन का बताएं महत्व
आप अपने भाषण में भारत को मिली आजादी और उसके महत्व के बारे में बताएं आजादी से पहले हम क्या क्या नहीं कर सकते थे और आजादी के बाद हम क्या क्या कर सकते है और आजादी हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है साथ में 15 अगस्त के दिन के पूरे महत्व को आपको बताना चाहिए।
तथ्यों के साथ बोलें अपनी बात
अब आपको अपनी सभी बातें तथ्यों के साथ लोगो के सामने जोशीले स्वर में बोलनी है आपके भाषण में आजादी की गूंज और मन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सम्मान होना चाहिए।
कोई भी बात बिना तथ्यों के ना बोले और बोलने से पहले तथ्यों को अच्छे से चेक कर लें ताकि कोई गलती ना हों।
15 अगस्त के अपने स्पीच को आप स्वतंत्रता सेनानियों के नारों के साथ समाप्त करें
जब स्टेज पर आप का भाषण समाप्त हो जाए उसके बाद आप कुछ जोशीले नारे बोलकर जनता से नारे लगवा सकते है जिससे आपका भाषण और भी जोरदार बनेगा।
उदाहरण
- इंकलाब – जिंदाबाद
- जय जवान – जय किसान
- जो हमसे टकराएगा – मिट्टी में मिल जायेगा
- चंद्रशेखर आज़ाद – अमर रहें
अगर आप कॉमेंट करेंगे तो हम आपको ईमेल पर सबसे अलग भाषण भेजेंगे जिसे आप मंच पर बोल सकते है स्कूल कॉलेज के लिए हम अलग से 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500, 1000 शब्दों (Words) में भेजने की कोशिश करेंगे।
लेखक, JodhpurNationalUniversity.com
यह भी पढ़े
- स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2022 इतिहास, महत्व, निबंध, शुभकामनाएं और भाषण | Independence Day Of India – 15 August 2022 History, Significance, Essay, Wishes and Speech In Hindi
- आईफोन 14 सीरीज रिव्यू, प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स लॉन्च डेट | iPhone 14 Review, Price, Specifications, Launch Date & Features In Hindi India
- Laal Singh Chaddha Movie Download: यहां हुई लीक जल्दी करें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा डाउनलोड
- Raksha Bandhan Movie Download Akshay Kumar: अक्षय कुमार की रक्षाबंधन फिल्म की लीक होने की खबरें क्या आपने तो नही किया डाउनलोड
- रक्षाबंधन मूवी रिव्यू अक्षय कुमार | Raksha Bandhan Movie Review In Hindi Akshay Kumar