लेख | Article

15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस पर ये 10 भाषण जो आपको देने चाहिए | 15 August 2022 Independence Day Speech In Hindi

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2022 को भाषण देते समय आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • आपका भाषण छोटा लेकिन रोचक और प्रभावी होना चाहिए जिससे लोगो में आपका प्रभाव हो और आपके भाषण को अच्छे से सुनें।
  • भाषण को अच्छे से 2 या 3 बार लिख लेवें और कम से कम 5 बार पढ़ ले जिससे आपको स्टेज पर जाने के बाद भाषण याद रहे और आप भूलें ना।
  • स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा मौका है जब भाषण सुनने सभी तरह के लोग जाते है तो आपके भाषण की भाषा सरल और सहज होनी चाहिए ताकि सभी लोग इसे समझ सके।
  • कुछ भी तथ्य बोलने से पहले उसकी अच्छे से जांच जरूर कर लें और कोई भी विवादित चीज अपने भाषण में शामिल ना करें।
  • आपके भाषण से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे और सभी लोग अंत तक आपका भाषण सुने ऐसी स्पीच लिखनी चाहिए।

भाषण की शुरुआत कविता से करें

आप अपने भाषण में सबसे पहले एक जोश भारी कविता या किसी स्वतंत्रता सेनानी द्वारा कहा गया वाक्य भी बोल सकते है जिससे सभी बैठे लोगो का ध्यान आपके भाषण की तरफ हो जायेगा और सब बड़े गौर से आपके स्पीच को।सुनने लगेंगे।

उदाहरण

गूंज रहा है दुनियां में हिंदुस्तान का नारा…
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।।
आजादी की शाम कभी नही होने देंगे…
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे।।
बची रहेगी जबतक एक बूंद खून की तबतक भारत माता का आंचल बदनाम नही होने देंगे।।
15 August Independence Day 2022 School, College, University, Public Speech In Hindi | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2022 भाषण स्कूल, कॉलेज और बाकी सब के लिए

भाषण से पहले सभी लोगों का करें अभिवादन

भाषण का सबसे मुख्य अंग अभिवादन होता है जिसमें आपको मंच पर मौजूद लोगो और सामने सभी को नमस्कार और स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 की शुभकामनाएं देनी है।

उदाहरण

  • जैसे स्कूल के लिए – आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, शिक्षकगण, अभिभावक और मेरे प्यारे सहपाठियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामना।
  • किसी अन्य मंच के लिए – आदरणीय अध्यक्ष महोदय मंच पर मौजूद मेरे सभी साथीगण और सामने बैठे मेरे भाई बहनों को स्वतंत्रता दिवस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

आजादी और 15 अगस्त के दिन का बताएं महत्व

आप अपने भाषण में भारत को मिली आजादी और उसके महत्व के बारे में बताएं आजादी से पहले हम क्या क्या नहीं कर सकते थे और आजादी के बाद हम क्या क्या कर सकते है और आजादी हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है साथ में 15 अगस्त के दिन के पूरे महत्व को आपको बताना चाहिए।

तथ्यों के साथ बोलें अपनी बात

अब आपको अपनी सभी बातें तथ्यों के साथ लोगो के सामने जोशीले स्वर में बोलनी है आपके भाषण में आजादी की गूंज और मन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सम्मान होना चाहिए।

कोई भी बात बिना तथ्यों के ना बोले और बोलने से पहले तथ्यों को अच्छे से चेक कर लें ताकि कोई गलती ना हों।

15 अगस्त के अपने स्पीच को आप स्वतंत्रता सेनानियों के नारों के साथ समाप्त करें

जब स्टेज पर आप का भाषण समाप्त हो जाए उसके बाद आप कुछ जोशीले नारे बोलकर जनता से नारे लगवा सकते है जिससे आपका भाषण और भी जोरदार बनेगा।

उदाहरण

  • इंकलाब – जिंदाबाद
  • जय जवान – जय किसान
  • जो हमसे टकराएगा – मिट्टी में मिल जायेगा
  • चंद्रशेखर आज़ाद – अमर रहें

अगर आप कॉमेंट करेंगे तो हम आपको ईमेल पर सबसे अलग भाषण भेजेंगे जिसे आप मंच पर बोल सकते है स्कूल कॉलेज के लिए हम अलग से 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500, 1000 शब्दों (Words) में भेजने की कोशिश करेंगे।

लेखक, JodhpurNationalUniversity.com

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और रिकॉर्ड्स | M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Karnataka Pitch Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर कर्नाटक में स्थित एक…

10 hours ago

NZ vs SL: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 1st ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

NZ vs SL 1st ODI Today Match: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच शनिवार…

2 days ago

MI vs UPW: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

WPL 2023, UPW vs MI Today Match: वूमेंस प्रीमियर लीग में एलिमिनेटर मुकाबला उत्तर प्रदेश…

2 days ago

IND vs AUS: Dream11 Prediction, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान 3rd ODI 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

India vs Australia 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कल दोपहर…

4 days ago

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम पूर्वानुमान और पुराने रिकॉर्ड्स | M. A. Chidambaram Stadium Pitch Report, Weather Forecast & Records In Hindi

MA Chidambaram Stadium Pitch Report: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में समुद्र के किनारे से कुछ…

5 days ago