Independence Day 2024 Speech In Hindi: 15 अगस्त 2024 को भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा तो इसके उपलक्ष्य में स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं में भाषण कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त 2024 पर छोटा भाषण PDF Download इस पोस्ट से कर सकते है |
आज हम इस लेख में जानेंगे की भाषण कैसे देते है शुरुआत से अंत तक और बाद ने जानेंगे की 15 अगस्त के भाषण में हमें कौन कौनसे पॉइंट्स याद रखने चाहिए और उसके बाद 5 भाषण हम आपको देंगे जिन्हे आप याद करके बोल सकते है।
अगर आप 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में 2024 pdf सर्च कर रहे है और एक स्टूडेंट है और सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते है तो आपकी मदद हम करेंगे आप नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप जरूर ज्वाइन करें।
सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और इतिहास का फेसबुक ग्रुप |
सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और इतिहास का टेलीग्राम चैनल |
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2024 का भाषण देने से पहले याद रखने वाली चीजें
- आजकल लोगो का अटेंशन टाइम घट गया है तो आप अपना भाषण छोटा और रोचक ही रखें किसी भी कीमत पर भाषण 10 मिनट से ज्यादा का नही होना चाहिए।
- छोटे भाषण याद रखने में आसान होते है स्कूल, कॉलेजों के बच्चे इन्हे याद कर सकते है।
- आप भाषण में तथ्यों को लेकर कोई गलती ना करें हमेशा पूरी जानकारी के साथ भाषण दे वरना आपका भाषण खराब हो सकता है।
- भाषण देने से पहले उसका लगभग 10 या 15 बार अभ्यास करे ताकि आप उसमें निखर हो जाएं।
Independence Day 15 August 2024 Speech Facts In Hindi
- 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ और इस बार हम 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
- स्वतंत्रता दिवस भारत के 3 राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है (गांधी जयंती, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस)
कुछ नारे जो आप अपने भाषण के बाद मे दे सकते है या भाषण में शामिल कर सकते है
स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और हम इसे लेकर रहेंगे।
लोकमान्य तिलक
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
जिंदा रहने की हसरत मेरी भी है लेकिन मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता।
अमर शहीद वीर भगत सिंह
आजादी दी नहीं जाती, आजादी छीनी जाती है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।
अमर शहीद वीर भगत सिंह
स्वतंत्रता दिवस का भाषण देते समय किन बातों का ध्यान रखें
- सबसे पहले मंच पर बैठे अतिथिगण के साथ अपने प्रिंसिपल और अध्यापकगणों का अभिवादन करें माता पिता मौजूद हो तो उनका भी और बाद में अपने सहपथिगणों का अभिवादन करें अच्छा भाषण इसी से शुरू होता है।
- इसके बाद भाषण शुरू करने की इजाजत मांगे।
- इसके बाद आप अपना भाषण शुरू करें जो तथ्यों से भरा हो। जिसमे आप स्वतंत्र का महत्त्व, आजादी के बाद आने वाली चुनौतिया आदि को अपना विषय चुन सकते है।
- इसके बाद नारे लगाए और सभी से मंच से विदाई मांगें।
आप सभी के लिए मैंने खुद 5 भाषण तैयार किए है जिनको मैं अपने टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप पर डाल दूंगा आप उन्हे जरूर ज्वाइन कर लेवें।
यह भी पढ़े
- IND vs WI 2nd Test Pitch Report In Hindi: जानें क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
- भारत के टेस्ट स्टार हनुमा विहारी अब कहां और किस हालत में है जान लें
- चंद्रयान 3 मिशन की पूरी जानकारी जरूर पढ़ें सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे | Mission Chandrayaan 3 Information In Hindi
- श्रीहरीकोटा, जानें सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के बारे में जहां से लॉन्च हुआ मिशन चंद्रयान 3
- टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से भी ज्यादा छक्के लगाए है इस बॉलर ने देखें कितने पीछे है विराट