15 September Rajasthan Band: बिना किसी संगठन के कितना सफल हो रहा गाय माता के लिए 15 सितंबर को राजस्थान बंद

निवेदन :- गाय का कोई वोट नही होता इसलिए 50000 ज्यादा पशु अबतक इस घातक रोग से मर चुके हैं। लेकिन सरकार अबतक कोई खास कदम उठाने को तैयार नही है अगर सरकार को इसके बारे में सचेत करना है तो राजस्थान बंद जरूरी है और अगर आप भी गौ माता के लिए इस मुहिम में शामिल होना चाहते है तो 15 सितंबर को राजस्थान बंद का ये लेख सभी को शेयर करें लेटेस्ट खबरों के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल।

यह मैसेज Facebook, Instagram, WhatsApp जैसी सोशल मीडिया साइट पर खूब वायरल हो रहा है हम भी इसके बारे में आपको आज की Latest News बताएंगे।

लंपी स्किन रोग से गाय माता को बचाने के लिए 15 सितंबर को राजस्थान बंद | 15 September Rajasthan Band News
लंपी स्किन रोग से गाय माता को बचाने के लिए 15 सितंबर को राजस्थान बंद | 15 September Rajasthan Band News

गौ माता में हो रहे लंपी रोग को लेकर हो रहा है 15 सितम्बर को राजस्थान बंद का आह्वान

राजस्थान में गायों में लंपी रोग बहुत तेजी से फैल रहा है जिसे लेकर पशुपालक और हिंदू धर्म के लोग बहुत ज्यादा आहत हो रही हैं और चिंता का विषय यह भी है कि अब तक 50000 से ज्यादा पशु मारे जा चुके हैं लेकिन राजस्थान सरकार ना तो इसका स्थाई टीकाकरण करवा रही है और ना ही कोई इलाज इसका है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment