वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 द ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट | 2023 ICC World Test Championship Final The Oval Pitch Report In Hindi

WTC Final Ind vs Aus Pitch Report: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून 2023 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का इस स्टेडियम में औसत को देखते हुए इंडियन फैंस थोड़े निराश नजर आ रहे है।

इसके साथ ही पिच पर बहुत ज्यादा घास है और तेज गेंदबाजों के अनुकूल बताई जा रहे है और ऑस्ट्रेलिया के पास जॉस हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पेट कमिंस जैसे धांसू तेज गेंदबाज है।

लेकिन आज मै आपको बताऊंगा आंकड़ों और पिच के हिसाब से कौनसा खिलाड़ी अच्छा करेगा और कौनसा नही साथ में कौनसी टीम इस मैच को जीत सकती है।

World Test Championship Final 2023 India vs Australia Today Match The Oval Stadium Pitch Report In Hindi
World Test Championship Final 2023 India vs Australia Today Match The Oval Stadium Pitch Report In Hindi

अगर आप आने वाले World Cup और क्रिकेट की सभी खबरों के साथ मैच से पहले पिच रिपोर्ट और Dream11 Fantasy Team Prediction चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से हमारा टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप जरूर ज्वाइन करें जहां आपको क्रिकेट की सभी खबरें सबसे पहले मिलेंगी।

क्रिकेट की ताजा खबरों का टेलीग्राम चैनल
क्रिकेट की ताजा खबरों का फेसबुक ग्रुप

The Oval Stadium Pitch Report In Hindi | द ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का इस स्टेडियम में औसत 30 से नीचे है वहीं स्टीव स्मिथ का 90 से ऊपर का है साथ में हमारे पास इस बार न्यू कमर शुभमन गिल है जो फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहें है और वे इस मैच में अच्छा करेंगे इसकी गारंटी सी ही है।

पुजारा का औसत तो कम है लेकिन उनकी टेक्निक काफी शानदार है वे टेस्ट मैच के फॉर्मेट के साथ इस गेम को चलाना जानते है साथ में अभी वे इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में धूम मचाकर आए है और इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और वे अपनी फॉर्म यहां बरकरार रखना चाहेंगे और सिराज और शमी आईपीएल में अपनी प्रैक्टिस करके आए है और उनका हौसला भी सातवे आसमान पे होगा।

रविंद्र जडेजा और अश्विन के रूप में हमारे पास शानदार ऑल राउंडर का ऑप्शन भी है या लॉर्ड शार्दुल ठाकुर भी हमारे पास इस लिस्ट में है।

विकेट कीपिंग के लिए केएस भरत थोड़ा शुभमन गिल पर भारी पड़ रहें है और उन्हें मौका मिलना भी चाहिए।

बाकी ओवल मैदान की पिच से आप सभी ज्यादा परिचित हैं आप सभी को पता ही होगा यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। और यह मैच 5 के बजाय 4 दिन में समाप्त होने के आसार लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े

Leave a Comment