3499 में खरीदे जियो फोन नेक्स्ट फीचर आईफोन के मुकाबले

जियो फोन नेक्स्ट पीछे से डिजाइन
जियो फोन नेक्स्ट आगे से डिजाइन

जियो फोन नेक्स्ट बैक कवर

जियो फोन नेक्स्ट फीचर | jio phone next features

  • जियो फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • जियो फोन नेक्स्ट की डिस्प्ले 5.5 इंच की होगी।
  • यह फोन 2 जीबी ram और 16 जीबी स्टोरेज के साथ आया है।
  • जियो फोन नेक्स्ट की बैट्री 2500 mah की होगी।
  • यह फोन इन खास सुविधाओ के साथ मात्र 3499 रुपिए की प्राइस के साथ आएगा।
  • जियो फोन नेक्स्ट का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 215 होगा।
  • जियो फोन नेक्स्ट में एक फ्रंट कैमरा और एक रियर कैमरा होगा।
  • जियो फोन नेक्स्ट में ड्यूल सिम सपोर्ट होगा।
  • जियो फोन नेक्स्ट में ब्लूटूथ और वाईफाई की व्यवस्था भी रहेगी।

जियो फोन नेक्स्ट प्राइस

अभी तक इसकी कीमत 3499 ₹ निकलकर आ रही है। लेकिन हो सकता है फोन कम और ज्यादा कीमत के साथ आए। आप जियो को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी कीमत पता कर सकते है।

जियो फोन नेक्स्ट और गूगल

जियो फोन नेक्स्ट को गूगल और जियो दोनो कंपनियों ने मिलकर बनाया है। गूगल और जियो भारत के उन लोगो को कम कीमत में फोन उपलब्ध करवाना चाहते है जिनके पास अभी तक फोन नही है और दोनो कंपनी का मकसद पैसे कमाना है। क्योंकि जितने ज्यादा फोन उतनी ज्यादा दोनो कंपनियों की कमाई।

Leave a Comment