Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi: वानखेड़े स्टेडियम भारत का एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है जो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है। यह मुंबई रणजी टीम और मुंबई आईपीएल टीम का घरेलू मैदान है। आज हम इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आज का मौसम के साथ साथ इसपर अबतक के आंकड़ों पर नजर डालेंगे।
लेकिन उससे पहले अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के सच्चे फैन है और इंडियन क्रिकेट की खबरें सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें जिसका लिंक नीचे है।
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट | Wankhede Stadium Pitch Report In Hindi
- वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है इसलिए यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का जीतने का प्रतिशत लक्ष्य बनाने वाली टीम से ज्यादा है।
- इस स्टेडियम में बड़े शॉट्स लगाना आसान माना जाता है क्योंकि यह बैटिंग पिच मानी जाती है लेकिन फास्ट बॉलर्स का दबदबा भी यहां कम नही है।
- स्पिनर्स के लिए यह पिच काफी फायदेमंद रहेगी यहां टॉस अहम भूमिका निभा सकता है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, महाराष्ट्र में आज का मौसम पूर्वानुमान | Wankhede Stadium Mumbai, Maharashtra Today Weather Forecast In Hindi
- आज के मैच से पहले मौसम साफ रहेगा किसी भी तरह की परेशानी आने की संभावना काफी कम है।
- लेकिन यदि बारिश जैसी समस्या आती भी है तो भी मैच को देर से पूरा जरूर करवाया जायेगा।
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े | Wankhede Stadium Statistics In Hindi
- इस स्टेडियम में टेस्ट मैचों में उच्चतम स्कोर 631 और वनडे (ODI) में 438 और टी20 में 240 है जो की बहुत ज्यादा है।
- स्पिनर गेंदबाजों की इस पिच पर काफी अच्छी पकड़ रहती है अश्विन, कुंबले साहब और हरभजन सिंह जैसे गेंदबाज इस पिच पर काफी किफायती साबित हुए है।
यह भी पढ़े
- डॉकलैंड्स स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Docklands Stadium, Melbourne Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi
- Stock Market New Year Resolution: नए साल 2023 के लिए ये संकल्प जरूर लें अगर आप Shares खरीदते बेचते है तो
- Sah Polymers IPO GMP Hindi: जानें आज कितना चल रहा साह पॉलिमर्स का Grey Market Primium
- हीराबेन मोदी का निधन: जानें PM Modi की मां हीराबा का संपूर्ण जीवन परिचय
- CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं का Time Table जारी एक क्लिक में Download करें PDF यहां है Direct Link