Dandruff रूसी, वो सफेद सफेद कण जो आपके सर से निकलते है। डैंड्रफ हो जाने के बाद आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह लगभग सभी भारतीयों को हो जाता है। लेकिन भारतीय बाज़ार (Market) में Dandruff को हटाने के जो Products मौजूद है वो सिर्फ डैंड्रफ को ऊपर ऊपर से ठीक करते है इसका परमानेंट इलाज नहीं करते है तो आप नही मानेंगे लेकिन ऐसा होता है।
अगर आपको घरेलू उपाय के जरिए बालों के सफेद कणों (Dandruff) का इलाज करना है तो आपको चाहिए सिर्फ नीचे बताए गए 5 Ingredients और एक मन का आत्मविश्वास की अबकी बार डैंड्रफ हमेशा के लिए सिर से बाहर तो आइए इस लेख को पूरा पढ़कर रूसी को सर से भगाएं।
Dandruff होने के कुछ कारण
फ्रास (Dandruff) होने का मुख्य कारण बालों की जड़ों को सुखा (Dry Scalp) हो जाना है और सर्दियों में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है और डैंड्रफ हो जाने पर थोड़ी खुजली भी होने लगती है और यह सभी को काफी गंदा भी लगता है।
आयुर्वेद के अनुसार इसका कारण है वात का बढ़ जाना जिसके कई कारण होते है डैंड्रफ सर्दियों में ना नहाने की वजह से, बिलकुल भी तेल ना लगाने की वजह से, ड्राई फ्रूट्स बिना भिगोए खाने से, पेट से जुड़े रोग वालो को और ज्यादा टेंशन करने वालो को भी डैंड्रफ हो जाता है।
डैंड्रफ हमेशा के लिए दूर करने का आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खा
डैंड्रफ के लिए इस आयुर्वेदिक उपचार यानी की घरेलू नुस्खा बनाने के लिए आपको सबसे पहले तीन चम्मच दही ले लेना है और इसके बाद आप उसमे 2 चम्मच नींबू के रस के डाल लें उसके बाद आपको एक चम्मच महा भृंगराज तेल भी लेना है इसके बाद हम एक कपूर की गोली और लास्ट इनग्रेडिएंट सुहागा है जिसे आपको एक चम्मच लेना है। अगर इनमे में कोई भी समान आपको नही मिले तो आप नीचे Amazon से खरीद सकते हैं।
अब आपको इन सब इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिला लेना है और अपने सर पर अच्छे से 10 मिनट तक मसाज करके लगाना है और उसके बाद 20 मिनट तक उसे छोड़ दें और बाद में सेंपू से साफ कर लें।
इस हेर्मास को आप को सप्ताह में दो बार अपनी बालों पर लगाना सही रहेगा। इसके साइड इफेक्ट्स भी नही है।
यह भी पढ़े
- यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2023 डाउनलोड करें Date Sheet | Up Board 10th (Matric) Time Table 2023 Exam Date & Time In Hindi
- भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम जानें शेड्यूल | IND vs NZ T20 Series 2022 Schedule, Venue & Time In Hindi
- Rajasthan CET 12th Level Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi Pdf Download | राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- 5G Mobile Phones Under Rs.15000: 15,000 रुपये से कम कीमत वाले 5 सबसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन