फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है इस बार पितृ दिवस 18 जून 2023 को मनाया जायेगा।
पिताजी हमेशा परिवार को बांधकर रखते है वे हमेशा हमारे परिवार का ख्याल रखते है उन्हे हमारी सबसे ज्यादा फिकर होती है और परिवार ने रीढ़ की हड्डी की जगह पिताजी को दी गई है तो उनके लिए यह खास दिन मनाया जाता है।
पिताजी को गिफ्ट्स देने की बात गांव में तो छोड़ ही दीजिए वहां एक अलग तरह का रिलेशन होता है पिताजी और बेटे में वे अपने पापा को बापू कहते है और उनके सामने जाने से डरते है।
शहरो में आप अपने पिताजी को घड़ी दे सकते है गांवों में पैर दबा सकते है और शहरो में आप ऑफिस वाले पिताजी को पेन, डायरी या कुछ और दे सकते है गांव में एक शानदार मसाज ही उनके लिए काफी है।
आगे से डांट देते है पीछे से सच्चे, मैं कैसे बुराई करू मेरे पिताजी सबसे अच्छे – यह आप अपने सोशल मीडिया पर लगा सकते है। यह एक Facebook, Instagram, WhatsApp के लिए अच्छा स्टेट्स होगा।
यह भी पढ़े
- एशिया कप 2023 शेड्यूल, तारीख, जगह और टीमें | Asia Cup 2023 Schedule, Date, Venue & Teams
- BPSC Teacher Recruitment 2023 | बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू 1.70 लाख रिक्तियां भरी जाएंगी जानें पूरी जानकारी
- Bihar Police Constable Bharti 2023 | बिहार पुलिस भर्ती 2023
- Ajmer 92 Story: जानें सैकड़ो लड़कियों से दरिंदगी का सच और क्यों जो रहा इसका विरोध
- भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी ने गुरुग्राम के होटल में किया नाबालिग से रेप और तस्वीरें खींचकर की वायरल