26 सितंबर को हुई reet की परीक्षा में यातायात के कारण अलवर के कमला देवी महाविद्यालय केंद्र में प्रश्न पत्र देरी से पहुंचा जिसके कारण विद्यार्थियों ने पेपर देने से इंकार कर दिया था। कमला देवी महाविद्यालय केंद्र के 600 अभ्यर्थी के लिए एक बार फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और उनके लिए एक अलग से प्रश्न पत्र बनाया गया है। एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।
अलवर रिट दित्तीय लेवल की परीक्षा के लिए दुबारा जारी होंगे एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख अभी नही बताई है।
जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज कौन है?: who is Jagadguru paramhans aacharya maharaj in hindi
Kbc 13: यूके किस देश का इंटरनेट डोमेन नेम है?
Kbc 13: टीवी धारावाहिक ‘सीआईडी’ में कौन सा किरदार अक्सर लोकप्रिय डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है’ बोलता है?