अमित पालेकर | जीवनी, AAP गोवा सीएम फेस रोचक तथ्य (Amit Palekar Biography & Net Worth in Hindi)

Amit Palekar Biography, Net Worth In Rupees, Parents Name, Aam Aadmi Party, Wife Name, Son & Daughter Name, Height & Weight, Political Career In Hindi: इस सबकी जानकारी आपको मिलेगी।

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने गोवा में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का दावेदार अमित पालेकर को बनाया है, इन्होंने कोरोना काल में लॉकडाउन में सभी जाति और धर्मो के लोगो की निस्वार्थ सेवा की थी।

अमित पालेकर (Amit Palekar) पेशे से एक वकील, समाजसेवी और राजनेता है। इनका जन्म 1976 में गोवा में हुआ जो अब आम आदमी पार्टी से जुड़ गए है।

नाम (Name)अमित पालेकर (Amit Palekar)
उम्र (Age)46 वर्ष
जाति / धर्म (Caste / Religion)भंडारी / हिंदू
पत्नी का नाम (Wife Name)रसिका नायर पालेकर (Rasika Nair Palekar) (25 फरवरी 2007 में शादी)
राजनीतिक दल (Political Party)आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)
बेटी का नाम (Daughter Name)अरन
माता पिता का नाम (Parents Name)ज्योति पालेकर (माता)
संपत्ति (Net Worth)लगभग (₹5 करोड़) पक्का निश्चित नहीं

मुख्य बिंदु

  • अमित पालेकर भंडारी समाज से आते है, गोवा की जनसंख्या में भंडारी समाज का 35% हिस्सा है।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

इनका परिवार राजनीति से जुड़ा है इनकी माताजी ज्योति पालेकर सरपंच रह चुकी है। अमित पालेकर शादीशुदा है इनकी पत्नी का नाम रसिका नायर पालेकर है जिनसे इनकी शादी 25 फरवरी 2007 को हुई। इनकी नेट वर्थ ₹5 करोड़ लगभग में है।

राजनीतिक जीवन और समाजसेवा

ओल्ड गोवा हैरिटेज में अवैध तरीके से बनाए जा रहे एक बंगले को लेकर अमित पालेकर अनशन पर बैठ गए और भूख हड़ताल शुरू कर दी जिसके सामने सरकार ने घुटने टेक दिए और तभी अमित की मुलाकात आम आदमी पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई।

अक्टूबर 2021 में ही अमित पालेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है उनका राजनीतिक अनुभव अभी कम है लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वादा किया है।

रोचक तथ्य

  • अमित पालेकर की माता जी सांता क्रूज इलाके से 10 साल सरपंच रह चुकी है।
यह भी पढ़े

Leave a Comment