सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ की दूसरे दिन की कमाई लगभग रु. 5.50 से 5.90 करोड़ तक है। इस फिल्म में सलमान खान के जीजाजी आयुष शर्मा भी है। जो मुख्य भूमिका निभा रहे है।

- अंतिम फिल्म में एक्ट्रेस लीड रोल में महिमा मकवाना है।
- अंतिम की पहले दिन की कमाई भी 4.50 करोड़ की कमाई की थी।
- अंतिम फिल्म से लोग इतने खुश है की सिनेमाघरों में पटाखे फोड़ रहे है।
सलमान की अंतिम और सत्यमेव जयते की लड़ाई
- बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म अंतिम को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते से कड़ी टक्कर मिल रही है।
- उम्मीद से कम रही है सत्यमेव जयते की कमाई।
- धीमी रही है दोनो फिल्मों की कमाई।