अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े | Arun Jaitley Stadium Pitch Report, Weather Forecast, Records In Hindi

Today Match Arun Jaitley Stadium Pitch Report: इस स्टेडियम का पहले नाम फ़िरोज़ शाह कोटला ग्राउण्ड था लेकिन बीजेपी सरकार ने इसका नाम अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया यह भारत की राजधानी नई दिल्ली में है। यह आईपीएल टीम देल्ही डेयरडेविल्स का घरेलू मैदान भी है।

Arun Jaitley Stadium New Delhi Pitch Report, Weather Forecast, Stats In Hindi
Arun Jaitley Stadium New Delhi Pitch Report, Weather Forecast, Stats In Hindi

फ़िरोज़ शाह कोटला ग्राउण्ड (अरुण जेटली स्टेडियम) पिच रिपोर्ट | Feroz Shah Kotla Ground Pitch Report In Hindi

  • यह पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित होती है और इसपर गेंद सीधे बल्ले पर आती है और अच्छे शॉट्स लगते है।
  • टॉस अहम भूमिका हमेशा हर मैच में निभाता है इस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना लाभकर रहेगा।

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और भारतीय क्रिकेट टीम की हर छोटी से बड़ी खबर सबसे पहले जानना चाहते हैं तो हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।

क्रिकेटर्स की तरह क्रिकेट फैंस भी रहें फिट मंगवाएं ये घर पर जिम करने के साधन सस्ते दामों में इससे सस्ता फिर नही मिलेगा।

Amazonअभी खरीदें

अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में आज मौसम | Arun Jaitley Stadium New Delhi Today Weather Forecast In Hindi

  • बारिश के काफी आसार दिखाई देते है और ओस गिरना तो लगभग तय है।
  • अगर बारिश होती है तो भी थोड़ी देरी के साथ मैच को शुरू करवाया जा सकेगा।

अरुण जेटली फिरोज शाह कोटला मैदान पर भारतीय टीम के रिकॉर्ड्स | Firoz Shah Kotla Stadium Stats In Hindi

  • अभी तक मैदान पर 24 वनडे (ODI) मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम नहीं 12 और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं।
  • अभी तक साथ T20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े

हम Amazon Affiliate से जुड़े हुए है और उसके माध्यम से कमाई करते है अगर आप कुछ भी खरीदते है तो उसका कुछ हिस्सा हमें मिलता है।

Leave a Comment