जीवन परिचय biography in Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी जीवनी, जयंती, राजनीतिक सफ़र और फिल्म की कहानी | Atal Bihari Vajpayee Movie Story, Jayanti & Biography In Hindi

अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee) भारतीय जनता पार्टी के नेता थे और वे भारत के तीन बार प्रधानमंत्री बनें। राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ वे कवि और पत्रकार भी थे। अटल जी के आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण इन्हे भीष्मपितामह भी कहा जाता है। आज हम उनके जीवन के बारे में सब कुछ जानेंगे और इनपर बन रही फिल्म के बारे में भी जानेंगे तो लेख को पूरा पढ़ें इतने बड़े व्यक्ति के व्यक्तित्व को समझने के लिए।

अटल बिहारी वाजपेई जीवन परिचय | Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi

तो आइए अटल जी का जीवन परिचय जानने से पहले पढ़ते है उनका एक भाषण की वे भारत को कैसा देखना चाहते हैं। “भारत को लेकर मेरी एक दृष्टि है, ऐसा भारत जो भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो।”

अटल बिहारी वाजपेई पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में हिंदी में भाषण देकर भारत और हिंदी को सम्मान दिया और वे लोगों के दिलो को भाए।

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको नीचे दिया गया टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करना चाहिए जिससे आपको सरकारी नौकरी और योजनाओं की खबरें सबसे पहले मिल सकेंगी।

सरकारी नौकरी और योजनाओं की खबरों का टेलीग्राम चैनल

Contents

अटल बिहारी वाजपेयी जीवन परिचय | Atal Bihari Vajpayee Biography In Hindi

पूरा नाम (Full Name) अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee)
जन्म की तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)25 दिसंबर 1924 में ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत
मृत्यु की तिथि और स्थान (Date Of Death & Place)16 अगस्त 2018 को एम्स नई दिल्ली, भारत
राजनीतिक दल (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
जाति और धर्म (Caste & Religion)ब्रह्मण, हिंदू धर्म
प्रधानमंत्री पद के लिए कार्यकाल पहला कार्यकाल:- 16 मई से 1 जून 1996 तक,
दूसरा कार्यकाल:- 1998,
तीसरा कार्यकाल:- 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक
पत्नी या महिलामित्र (Wife & Girlfriend)शादी नही हुई लेकिन राजकुमारी कौल के साथ दोस्ती
उम्र (Age)93 वर्ष
विद्यालय (School)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोरखी, बारा, ग्वालियर
कॉलेजविक्टोरिया कॉलेज अब जिसका नाम रानी लक्ष्मीबाई है जहां से हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत से स्नातक (ग्वालियर),
दयानंद एंगलो वैदिक कॉलेज, कानपुर से राजनीति विज्ञान से MA
पुत्री (Daughter)नमिता भट्टाचार्य (गोद लिया राजकुमारी कौल से)
माता पिता का नाम (Parents Name)कृष्णा बिहारी वाजपेयी (Father),
कृष्णा देवी (Mother)
भाई बहनें अवध बिहारी वाजपेयी और प्रेम बिहारी वाजपेयी दो भाई,
उर्मिला, विमला और कमला बहने थी
संपत्ति (Net Worth)₹4 लाख 2004 के मुताबिक
दादा (Grandpa)श्याम लाल वाजपेयी

Main Atal Hoon Movie | अटल बिहारी वाजपेई मूवी

“मैं अटल हूं” एक हिंदी भाषी भारतीय फिल्म है जिसमे आपको मुख्य भूमिका में पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे यह हमारे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी पर बनी मूवी है। मैं अटल हूं मूवी को दिसंबर 2023 में रिलीज किया जाएगा।


अटल बिहारी बाजपेई मूवी और अन्य मूवी के बारे में लेटेस्ट खबरें जानने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल।

बॉलीवुड न्यूज सबसे पहले

अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS)

साल 1939 में अटल बिहारी वाजपेई ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ज्वाइन किया इसके बाद 1947 में वे इसके प्रचारक बन गए और आजीवन विवाह ना करने का फैसला किया।

अटल बिहारी बाजपेयी का राजनीतिक कार्यकाल | Atal Bihari Vajpayee Political Career In Hindi

  • राजनीति में अटल जी का सफ़र साल 1951 से शुरू हुआ जब वे भारतीय जनसंघ में शामिल हुए और उन्हे उत्तरी क्षेत्र का राष्ट्रीय सचिव बना दिया गया।
  • साल 1957 में अटल बिहारी वाजपेई ने यूपी के मथुरा लोकसभा सीट से राजा महेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध चुनाव लडा और हार गए।
  • अटल बिहारी वाजपेयी अपना पहला लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के बलरामपुर विधानसभा से जीते थे।
  • साल 1968 में जिस राष्ट्रीय जनसंघ से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की उसी के अध्यक्ष बन गए।
  • साल 1977 में उन्होंने मोरारजी देसाई की सरकार में विदेश मंत्री का पद संभाला।
  • साल 1980 में इन्होंने अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए।
  • 16 मई 1996 को अटल जी भारत के 10वें प्रधानमंत्री बने और उसके बाद 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।
  • साल 2005 में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन से सन्यास ले लिया।

अटल बिहारी वाजपेई जी को मिले सम्मान और पुरस्कार

  • दिसंबर 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
  • इसके अलावा भी अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अनेक सम्मान अपने नाम किए जिनकी लिस्ट नीचे दी हुई है।
अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee)
सम्मान का नाम (Name Of Awards)साल (Year)
पद्म विभूषण1992
डी लिट (कानपुर विश्वविद्यालय)1993
लोकमान्य तिलक पुरस्कार1994
श्रेष्ठ सासंद पुरस्कार1994
भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार1994
डी लिट (मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय)2015
फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवॉर्ड (बांग्लादेश सरकार द्वारा प्रदत्त)2015
भारत रत्न 2015

अटल बिहारी वाजपेई जी के विचार

आरएसएस में शामिल होने के बाद अटल बिहारी वाजपेई जी में साम्यवाद की भावना जगी। उनके विचार दूरदर्शी थे।

अटल जी के विचार पाकिस्तान के विरुद्ध आम थे उन्होंने हमेशा शांति से वार्ता करने की सोची लेकिन पाकिस्तान की हर बुरी नियत का जवाब उन्होंने कड़े तरीके से दिया।

अटल बिहारी वाजपेई भारत को एक परमाणु संपन्न देश बनाना चाहते थे ताकि वह विश्व के पटल पर एक ताकतवर देश बन कर उभरे। जिसमे गरीबी ना हो सभी लोग पढ़ें लिखें और कोई भी देश उसपर दबाव ना बना सके।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है तो नीचे दिया गया टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।

इतिहास, करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के लिए टेलीग्राम चैनल

अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं जिनकी उन्होंने रचना की

मेरी इक्यावन कविताएं :- अटल बिहारी बाजपेई
रग-रग हिन्दू मेरा परिचय :- Atal Bihari Vajpayee
मृत्यु या हत्या
अमर बलिदान
कैदी कविराय की कुंडलियां
संसद में तीन दशक
अमर आग है
कुछ लेख कुछ भाषण
सेक्युलर वाद
राजनीति की रपटीली राहें
बिन्दु बिन्दु विचार

अटल बिहारी वाजपेई के बारे में कुछ रोचक तथ्य | Atal Bihari Vajpayee Amazing Facts in Hindi

  • अटल जी लोकसभा के 10 बार और राज्यसभा के 2 बार सदस्य रहे यानी की लगभग चार दशक तक उन्होंने मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का शेहरा अपने सर रखा।
  • अटल जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गैर कांग्रेसी होते हुए भी अपने पूरे पांच साल बिना किसी समस्या के पूरे किए।
  • अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार 24 राजनीतिक दलों के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी जिसमें 81 मंत्री थे।
  • अटल जी का समाधि स्थल राजघाट के पास शान्ति वन में बने स्मृति स्थल में बनाया गया है।
  • साल 1975 में जब इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया तो उन अन्य नेताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेई को भी जेल में डाल दिया गया।
  • अयोध्या उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद को गिराने के संबंध में उन्होंने भाषण दिया जिसकी भी जमकर आलोचना की गई।
अटल बिहारी वाजपेई (Atal Bihari Vajpayee)
अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा संपादित समाचारपत्र कौन कौनसे है?

अटल बिहारी बाजपेई जी ने राष्‍ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन जैसे न्यूज़पेपर का संपादन किया।

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती कब है?

अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर मध्यप्रदेश में हुआ इस दिन क्रिसमस होता है और अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई जाती है।

अटल बिहारी वाजपेई जी की मृत्यु | Atal Bihari Vajpayee Death

साल 2009 में अटल बिहारी वाजपेयी को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद से ही वे सही से बोलने में असक्षम हो गए थे। इसके बाद 11 जून 2018 को उनको किडनी संक्रमण और कुछेक अन्य रोगों के कारण उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया।

एम्स दिल्ली में ही 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेई जी की मृत्यु शाम 5:05 को हो गई थी। जिसके बाद उनकी बेटी नमिता कौल भट्टाचार्या ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।

अटल बिहारी वाजपेई जी के कुछ भाषण, व्यक्तव्य और कविता के अंश

क्रान्तिकारियों के साथ हमने न्याय नहीं किया, देशवासी महान क्रान्तिकारियों को भूल रहे हैं, आजादी के बाद अहिंसा के अतिरेक के कारण यह सब हुआ :- अटल बिहारी वाजपेयी

मेरी कविता जंग का ऐलान है, पराजय की प्रस्तावना नहीं। वह हारे हुए सिपाही का नैराश्य-निनाद नहीं, जूझते योद्धा का जय-संकल्प है। वह निराशा का स्वर नहीं, आत्मविश्वास का जयघोष है

अटल बिहारी वाजपेयी

यह भी पढ़े

Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

RBSE 5th Result 2023: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2023 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

4 days ago

DC vs CSK Today Match Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम चेन्नई सुपर…

2 weeks ago

KKR vs LSG Today Match Pitch Report: इडेन गार्डेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम लखनऊ…

2 weeks ago

PBKS vs RR Today Match Pitch Report: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला पिच रिपोर्ट आज के मैच की IPL 2023 पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज का मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम पंजाब किंग्स…

2 weeks ago