आज़ाद समाज पार्टी | Azad Samaj Party In Hindi

आज़ाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) एक भारतीय राजनीतिक दल (Political Party) है जिसकी स्थापना 15 मार्च 2020 को नोएडा में चंद्र शेखर आज़ाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan)

ने की। अम्बेडकरवाद (Ambedkarism) की विचारधारा पर आधारित इस पार्टी की स्थापना कांशीराम (Kanshi Ram) की 86वी जयंती पर किया गया।

  • पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आज़ाद ने उत्तर प्रदेश चुनाव में सभी लोकसभा सीटों से चुनाव लडने का ऐलान किया और स्वयं गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ चुनाव लडने का निर्णय लिया और उनकी जमानत जप्त हुई थी।
  • चंद्र शेखर आज़ाद, रावण वर्तमान में इस पार्टी के संस्थापक के साथ साथ भीम आर्मी (Bheem Army) के अध्यक्ष भी है।
पार्टी का नाम (Party Name)आज़ाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party)
संस्थापक (Founder)चंद्र शेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad)
स्थापना दिवस (Foundation Day)15 मार्च 2020
मार्गदर्शक विचारधारा (Guiding Ideology)भीमराव अम्बेडकर,
कांशीराम,
गौतम बुद्ध
नारा (Slogan)बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय
आजाद समाज पार्टी, कांशीराम का चुनाव चिह्न क्या है?

आजाद समाज पार्टी का चुनाव चिह्न केतली का निशान है।

आजाद समाज पार्टी से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर क्या है?

9851510044, पर कॉल कर आप आजाद समाज पार्टी कांशीराम से जुड़ सकते है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment