प्रमोद भगत जीवन परिचय| Pramod Bhagat biography in Hindi

प्रमोद भगत का जीवन परिचय (Pramod Bhagat Biography in Hindi) – प्रमोद कुमार भारत के पेशेवर पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी है, जिनका जन्म 4 जून 1988 को ओडिशा के छोटे से अट्टाबीरा में हुआ। वर्तमान में प्रमोद भगत ओडिशा की राजधानी भुनेश्वर में रहते है। इन्हे 2019 में अर्जुन पुरुषकार और बीजू पटनायक खेल पुरस्कार ओडिशा से सम्मानित किया गया। प्रमोद के पिता का नाम कैलाश भगत और माता का नाम कुशुम देवी है। इन्होंने अपने पढ़ाई हीरानन्‍द आईटीआई से डिप्लोमा और कॉलेज से बी. ए. किया है।

प्रमोद भगत जीवन परिचय | Pramod bhagat biography in hindi

नाम प्रमोद भगत ( Pramod bhagat)
पिता का नामकैलाश भगत
माता का नामकुशुम देवी
जन्म तिथि4 जून 1988 उम्र 33 वर्ष
जन्म स्थानअटबीर ओडिशा
कोच का नाम cochसिशो प्रसाद दासों
पेशापैरा बैडमिंटन
विश्व रैंकिंगपैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3
टोक्यो पैरालंपिक 2020 गोल्ड मेडल
अर्जुन पुरुस्कार कब मिला2019
लंबाई6 फीट
वजनपता नही
जाति ज्ञात नही
नेट वर्थलगभग 5 लाख
पत्नी का नामशादी नही हुई
धर्महिदू
राष्ट्रीयताभारतीय
गर्लफ्रेंडजानकारी नहीं है
विकलांगता5 साल की उम्र में बाए पैर में खराबी
शौक बैडमिंटन और घूमना
pramod bhagat jeevani hindi me

पोलियो के कारण हुआ pramod bhagat का बायां पर खराब

प्रमोद भगत जब 5 साल के थे, तब उनको बाएं पैर में पोलियो हो गया और उनका लाख ईलाज करवाने के बाद भी उनका ईलाज नही हो पाया लेकिन Pramod ने है नही मानी और एक बार टीवी पर बैडमिंटन मैच आ रहा था उसे देखकर मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने बैडमिंटन खेलने की ठान ली

टोक्यो पैरालंपिक में पैरा बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

प्रमोद की मेहनत और लगन रंग लाई है 2020 समर गेम्स टोक्यो में जब उन्होंने पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल3 में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता पिता के साथ साथ देश का सर भी गर्व से ऊंचा कर दिया।

छः भाई बहिनों का प्यार और माता पिता का साथ

प्रमोद भगत अपने घर में छः भाई बहिनों के परिवार के साथ रहते है जिनके साथ और माता पिता ने प्रमोद को खूब सुपोर्ट किया है। जिसको बदौलत ही आज देश को टोक्यो पैरालंपिक का चौथा गोल्ड मेडल मिल पाया है। उनके पिताजी कैलाश भगत ने कभी अपने बेटे को हर नही मानने दी है।

Leave a Comment