Hair Care

1 महीने में दाढ़ी बढ़ाने के आसन उपाय और प्रोडक्ट | Beard Growth Tips & Products In Hindi

अब वह जमाना गया जब लोग क्लीन शेव रहना पसंद करते थे आजकल दाढ़ी को बढ़ाना और उसे अच्छे स्टाइल में लुक के साथ मेंटेन रखना आम बात हो गई है।

लेकिन इस जमाने में कुछ लोग ऐसे भी है जो 16 साल से ऊपर हो गए है लेकिन उनकी दाढ़ी नही बढ़ पा रही है और अगर आई है तो उसमें बीच बीच में कुछ जगह खाली रह गई है वो एक शेप में नही आई है।

कई लोग बार बार दाढ़ी को सेव करते है दाढ़ी को तेजी से बढ़ाने के लिए और कई लोग सोचने लगते है ये हार्मोनल संतुलन के कारण है या फिर अपने अंदर पुरुषत्व को कमी समझ बैठते है।

लेकिन आज इस लेख में आपके सारे सवाल दूर हो जायेंगे और आपको दाढ़ी बढ़ाने के कुछ घरेलू उपाय और तरीको के साथ प्रोडक्ट भी मिलेंगे जिनसे आप एक महीने के अंदर घनी और अच्छी शेप की दाढ़ी पा सकते हैं।

दाढ़ी बढ़ाने के दौरान वो काम जो आपको करने हैं?

1 या हो सके तो 60 दिन तक आपको अपनी दाढ़ी को बढ़ने देना है चाहे वो किसी भी शेप में आए या ना आए कही कहीं आए आपको सेव नही करना है। एक बार दाढ़ी को अच्छे से एक दो महीने तक आने दें।

हमारी एक सलाह जो आपको जरूर माननी चाहिए और आपके काफी ज्यादा काम भी आयेगी। आपके नीचे दिया गया ट्रिमर और रेजर Amazon से जरूर खरीद लेना चाहिए जिससे आपको दाढ़ी सेव नही करनी है बल्कि पहले तो ट्रिमर के नंबर दो कंघी लगाकर उन्हें ट्रिम करना है और बाद में गले के पास से रेजर से उन्हें सेट कर लेना है।

अच्छा खाना और टेंशन फ्री दिमाग आपकी दाढ़ी बढ़ाने में मददगार साबित होता है। आपके खाने का असर सबसे पहले आपके चेहरे पर दिखता है। आपको विटामिन ए, सी और प्रोटीन युक्त भोजन करना चाहिए।

आपको बादाम मंगवा लेनी चाहिए ये आपकी सेहत के लिए काफी अच्छी होती है।

दाढ़ी बढ़ाने के लिए वो काम जो आपको नही करने है?

आप अपनी दाढ़ी को बार बार सेविंग ना करें ये एक मिथ है किस बार बार सेव करने से पूरी दाढ़ी आती है और बाल जल्दी बढ़ जाते है।

आपको जंक फूड और शराब से दूर रहना है और हो सके तो थोड़े दिन के लिए बिल्कुल भी छोड़ सकते है इससे आपको जीवन भी बेहतर बनेगा।

तरह तरह के तेल लगाना या फेसवॉश का उपयोग आपको नहीं करना है हालांकि कुछ तेल अच्छे भी होते है लेकिन ज्यादातर आपका साथ नही देते है। एक अच्छी क्वालिटी का तेल हमने आपको का लिंक दिया है उससे खरीद लें।

Beardo Oil Buy Now

दाढ़ी बढ़ाने के घरेलू उपाय

एलोवेरा जेल और प्याज: आप 50 ग्राम एलोवेरा जेल और प्याज को कद्दूकस करके दोनों को अच्छी तरह मिक्सर में डाल पेस्ट बना लें और उसे सुबह शाम लगाएं। हालांकि इसे शरीर के और अंगो पर लगाकर देख लें कही आपको ये रिएक्शन ना कर दें।

दाढ़ी बढ़ाने के लिए योग आसन

हालांकि योग का कोई प्रमाण तो नही लेकिन नाखून घिसकर आप बालासन और सुबह प्राणायाम जरूर करें इनको करने से आपका पूरा शरीर स्वस्थ रहेगा और दाढ़ी को बढ़ने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े

यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है किसी भी तरह के प्रयोग से पहले या दवाई लेने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले ले। हम कोई डॉक्टर नही है और बाद में किसी भी प्रकार के नुकसान के जिम्मेदार हम नही होंगे। और Amazon के लिंक से क्लिक करके खरीदने से हमें कुछ कमीशन मिलेगा।

Ram Singh Rajpoot

Share
Published by
Ram Singh Rajpoot

Recent Posts

RBSE 5th Result 2024: जारी होने में कुछ समय ऐसे करें चेक? | 5वीं बोर्ड रिजल्ट राजस्थान, अजमेर (RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In)

Ajmer Board Rajasthan 5th Result 2024 Name Or Roll Number Wise RajeduBoard.Rajasthan.Gov.In: राजस्थान बोर्ड, अजमेर…

8 months ago

Up Board 12th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

Uttar Pradesh Board Class 12 Examination Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द…

8 months ago

Up Board 10th Result 2024: जारी हुआ परिणाम जानें कैसे देख सकते है आप Direct Link

UP Board Class 10 Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही उत्तर…

8 months ago

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2024

फोबर्स ( fobers ) के अनुसार 2024 में डूबे के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजॉस…

8 months ago

BSEB Matric Result 2024, Bihar Board 10th Class Result 2024 (Link) resultbseb.online

Bihar Board 10th Result 2024 will be released on 5th April 2024 at the official…

8 months ago

कबड्डी का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है?

प्रो कबड्डी 2021 का सबसे महंगा बिकने वाला खिलाड़ी कौन है? पीकेएल 2021 में सबसे…

8 months ago