BF.7 COVID Symptoms In Hindi: क्या है Corona के नए वैरिएंट BF.7 के लक्षण

Corona का BF.7 वैरिएंट भारत के पड़ोसी देश चीन में हाहाकार मचा रहा है जिसे लेकर पूरी दुनिया में चिंता है की कहीं ये फिर से अपने पैर ना पसार ले। इस नए वैरिएंट के केस चीन, भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे देश है। यह वायरस उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिनके वैक्सीन लग चुकी है। जिन लोगो का इम्यून सिस्टम कमजोर है उनके लिए ये वायरस गंभीर रूप से खतरनाक साबित हो सकता है।

BF.7 COVID Symptoms In Hindi | कोरोना के BF.7 वेरिएंट के लक्षण
BF.7 COVID Symptoms In Hindi | कोरोना के BF.7 वेरिएंट के लक्षण
  • भारत में अभी तक कोरोनावायरस मामले इतनी ज्यादा नहीं देकर गए हैं लेकिन पड़ोसी देश चीन में 20 लाख लोग मौत की कगार पर है तो ये चिंता का विषय तो है।

Contents

क्या है Corona BF.7 वैरिएंट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WTO) के अनुसार BF.7 का पूरा नाम BA.5.2.1.7 है। यह ओमीक्रोन के BA.5 वेरिएंट का सब-वेरिएंट है।

नए BF.7 वेरिएंट का तेजी से फैलने का एक और कारण है की इसका संक्रमित एक व्यक्ति 18 लोगो तक इसे फैला सकता है।

देश की बड़ी और लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दिया गया टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें।

बड़ी खबरें टेलीग्राम चैनल

नए BF.7 कोराेना वेरिएंट के लक्षण

इसके लक्षण भी ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के समान ही है जिनमे खांसी, बुखार और गले में खरास प्रमुख है। नाक बहना, थकावट, उल्टी और दस्त भी बीएफ सेवन के लक्षण है।

यह भी पढ़े

Leave a Comment