भुजंगासन(Bhujangasana) एक सूर्य नमस्कार है, जिसका 12 सूर्य नमस्कार में 8 वा स्थान है। इसे कोबरा आसन (Cobra Pose) भी कहते है और हिंदी में सर्प को भुजंग कहते है वहीं से इसका नाम भुजंगासन पड़ा।
भुजंगासन में आप जमीन के बल लेट जाएं और सांप जैसे अपने फन को उठाता है वैसे ही आप अपने चेहरे को ऊपर की ओर उठाएं।
Note:- इसकी सलाह केवल योगियों या योग एक्सपर्ट को ही दी जाती है।
हमने ये लेख जानकारी के उद्देश्य से बनाया है आप बिना योग गुरु की सलाह और डॉक्टर की सलाह के योग ना करें वर्ना इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।