भूपेंद्र पटेल जीवन परिचय | Bhupendra Patel biography in Hindi

भूपेंद्र पटेल कौन है?

कौन हैं गुजरात(gujrat) के नए मुख्यमंत्री(chief minister) भूपेंद्र पटेल, चलिए जानते है उनके बारे में पूरे विस्तार से, भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है। 15 जुलाई 1962 को जन्मे भूपेंद्र पटेल भारत के गुजरात राज्य के छोटे से गांव शिलाज के रहने वाले है। 2021 में सीएम बनने के बाद ये गुजरात के 17 वे मुख्यमंत्री होंगे।

भूपेंद्र पटेल ट्विटर के पोस्ट

Gujrat ke mukhya mantri Bhupendra Patel photo

भूपेंद्र पटेल जीवनी | Bhupendra Patel Biography in Hindi

पूरा नामभूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendra bhai patel)
जन्म तिथि 15 जुलाई 1962
स्थानगुजरात का शिलाज गांव
जातिपाटीदार (patel)
धर्म हिंदू
दलभारतीय जनता पार्टी
शिक्षा 12 वी और शिविल इंजिनियर डिप्लोमा
उम्र59 वर्ष
ट्विटर अकाउंट@bhupendrapbjp
फेसबुक अकाउंट@ibhupendrapatel
पेशाराजनीतिज्ञ
पद गुजरात से विधायक
मुख्यमंत्री कब बने और कौनसे मुख्यमंत्री 12 सितंबर 2021
राष्ट्रीयताभारतीय

भूपेंद्र पटेल का प्रारंभिक जीवन परिचय

गुजरात में लोग भूपेंद्र भाई पटेल को दादा के नाम से भी जानते है, इन्होंने टेक्निकल एग्जाम बोर्ड गुजरात गांधीनगर से डिप्लोमा भी किया। और सिविल इंजीनियर में भी डिप्लोमा किया।

भूपेंद्र भाई पटेल की नेट वर्थ लगभग 6 करोड़ के आसपास होगी। इसके साथ ही वह गुजरात बीजेपी के सबसे चहेते नेताओ में से एक है।

भूपेंद्र पटेल बायोग्राफी इन गुजराती | Bhupendra Patel biography in gujarati

bhupendra Patel biography in gujarati

भूपेंद्र पटेल का राजनीतिक जीवन परिचय

1999 से लेकर 2000 के बीच भूपेंद्र पटेल गुजरात के स्थाई समिति के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी।

2010 से लेकर 2015 तक थलतेज वार्ड से बीजेपी के पार्षद रहे और राजनीति में अपने करियर का आगाज किया।

2017 केए विधानसभा चुनाव में शशिकांत पटेल को घटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से 1 लाख 17 हजार वोटो से हराया। जो अपने आप में भूपेंद्र पटेल की सबसे बड़ी जीत थी।

भूपेंद्र पटेल कितने रूपिये कमाते है? गुजरात के सीएम की कितनी सैलरी होती है?

भूपेंद्र पटेल 3 लाख 37 हजार रुपए कमाते है और वो वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री है। तो इससे आपको गुजरात के सीएम की सैलरी का भी पता लग गया होगा।

भूपेंद्र पटेल किस पार्टी से संबंधित है?

भूपेंद्र भाई पटेल भारतीय जनता पार्टी से संबंधित है।

भूपेंद्र पटेल कहा के रहने वाले है?

भूपेंद्र पटेल गुजरात के शिलाज़ के रहने वाले है।

गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

भूपेंद्र भाई पटेल

भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के कौनसे मुख्यमंत्री है?

17 वे मुख्यमंत्री है।

भूपेंद्र पटेल किस जाति(cast) के है?

भूपेंद्र पटेल गुर्जर पाटीदार जाति के है।

भूपेंद्र पटेल किस धर्म के है?

भूपेंद्र पटेल हिंदू धर्म से संबंध रखते है।

Leave a Comment