Brahmastra लाइव अपडेट: जानें दूसरे दिन का Box Office Collection
Brahmastra Part One Shiva 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली एक हिंदी भाषी फिल्म है जिसे ग्लोबली 8000 स्क्रीन्स पर अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इसे आप एक मल्टी स्टारर फिल्म भी कह सकते हो क्योंकि इसमें रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन के साथ साथ मौनी रॉय जैसी अभिनेत्री भी है।
ब्रह्मास्त्र मूवी के लेखक और डायरेक्टर अयान मुखर्जी है लेकिन इसके डायलॉग हुसैन दलाल ने लिखे है। 2 घंटे 43 मिनट चलने वाली इस फिल्म के निर्माता करण जौहर है।
अगर आप लंबे समय से बॉलीवुड में हॉलीवुड जैसी फिल्मों का इंतजार कर रहें है तो आपको यह मूवी देखनी चाहिए।
हिंदू भावनाओ को इस फिल्म में भी ठेस पहुंचाया गया है रणबीर कपूर एक सीन में जुटे पहने हुए मंदिर का घंटा बजाते है।
इस बार बॉलीवुड में कहानी पर भी जोर दिया गया है पहले फिल्में एक अच्छा एक्टर लिया और फिल्म हिट लेकिन ब्रह्मास्त्र की कहानी लिखने में अयान मुखर्जी ने 6 साल का समय लिया है।
जानें कितना है Brahmastra मूवी का Budget जिसके साथ बनी भारत की तीसरी सबसे महंगी फिल्म
सभी तरह के खर्चों को मिलाकर ब्रह्मास्त्र मूवी का बजट ₹410 करोड़ बताया जा रहा है।
आपको बता दें की इस ₹410 करोड़ के बजट में से ₹150 करोड़ तो सिर्फ मूवी के VFX पर खर्च किए गए हैं।
यह फिल्म Bollywood की सबसे महंगी फिल्म है अबतक हिंदी सिनेमा में उससे महंगी फिल्म नही बनी।
ब्रह्मास्त्र मूवी देखने से पहले आप हमारा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन कर लें ताकि सभी अपडेट आपको सबसे पहले मिलें।
ब्रह्मास्त्र मूवी के लिए किस Actor ने लिए कितने पैसे?
अभिनेता का नाम
फीस
रणबीर कपूर
₹25 करोड़
आलिया भट्ट
₹12 करोड़
अमिताभ बच्चन
₹11 करोड़
नागार्जुन
₹9 करोड़
यह अनुमानित आंकड़े है अभिनेताओं द्वारा ली गई फीस इससे भी ज्यादा हो सकती है।
#BoycottBrahmastra Twitter जैसी Social Media साइट्स पर क्यों ट्रेंड कर रहा है?
Controversy हुई है रणबीर कपूर के 11 साल पुराने Tweet को लेकर जिसमे उन्होंने खुद को Big Beef Boy कहा यानी गाय का मांस खाने वाला इसको लेकर ही इन्हें उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन तक नही करने दिए गए।
वही नेपोटिज्म किड आलिया भट्ट होने के साथ साथ घमंडी भी है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था अगर लोगो को में पसंद नही हूं तो ना देखें कही इसका जवाब अब पब्लिक ने दे दिया तो क्या होगा।
ब्रह्मास्त्र फिल्म की पहले दिन की कमाई | Brahmastra Movie 1st Day Box Office Collection
बायकॉट मूवी के लिए पहले दिन करीब 1.5 लाख टिकट बुक हो चुकी है, 2 सितंबर को शुरू हुई बुकिंग ने एस एस राजामौली की आरआरआर मूवी को भी एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
यह फिल्म अपने पहले दिन लगभग ₹30 करोड़ का बिजनेस करेगी जो की कोरोना के बाद किसी भी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी।
Brahmastra Movie Live Updates: Know Brahmastra movie review, box office collection and from where people are downloading this movie
Brahmastra Movie के Leaked होने की खबरें भी आ रही हैं?
बॉलीवुड में जैसे ही कोई फिल्म रिलीज होती है उसके लीक होने की खबरें पहले आ जाती है।
अब लोग ब्रह्मास्त्र पहला भाग: शिवा को लेकर भी यही बात कह रहें है सोशल मीडिया पर FilmyZilla, Tamilrockers, Pagalworld, Filmywap, Mp4Movies, Filmyhit, Filmymeet, Cool Movies, Dailymotion, Moviesflix, Vegamovies, Mp4Moviez जैसी वेबसाइट के नाम इस फिल्म को लीक करवाने के पीछे आ रहें है।
हमने बहुत रिसर्च की और पाया की यह फिल्म इनमे से अभी तक किसी भी वेबसाइट पर लीक नही हुई है हमने Telegram पर देखा वहां भी Movie नही मिली और हां टेलीग्राम से याद आया आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें जो हमने बॉलीवुड और फिल्मों के लिए बनाया है।